बजट रेंज में कोई नया फोन तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खास फोन आया है. यहां हम बात कर रहे हैं AI+ Pulse की, जो आज (22 जुलाई) फिर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी. फोन को सेल में सिर्फ 4,499 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है. बता दें कि फोन की ये कीमत सभी ऑफर को लगाने के बाद की है. बता दें कि ये ‘पहला पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया स्मार्टफोन’ है. खास बात ये है कि ये फोन न सिर्फ हार्डवेयर में भारतीय है, बल्कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है.
Ai+ के दो मॉडल हैं, जिसमें Ai+ Pulse और Ai+ Nova 5G शामिल है. ये दोनों फोन परफॉर्मेंस, डिजाइन और प्राइवेसी पर खास ध्यान देते हैं. आइए जानते हैं इनकी खासियतें, कीमत और फीचर्स. दोनों फोन में 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. Ai+ Pulse में 90Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि Ai+ Nova 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. डिजाइन के मामले में भी ये फोन काफी बढ़ियां लगता हैं और पांच कलर ऑप्शन, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और पिंक में उपलब्ध है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो Ai+ Pulse को UNISOC T615 प्रोसेसर पावर देता है, जबकि Ai+ Nova 5G में ज्यादा पावरफुल UNISOC T8200 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों डिवाइस में 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन है, जो इस प्राइस रेंज में एक बड़ा प्लस पॉइंट है.
कैमरे के मामले में भी ये फोन अच्छी पेशकश करते हैं. दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल AI रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे लंबे समय तक फोन इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसमें यूजर्स को NxtPrivacy Dashboard मिलेगा, जो यह दिखाता है कि कौन सा ऐप आपका डेटा ट्रैक कर रहा है. इसके अलावा इसमें NxtQuantum PlayStore, Theme Design Tool, NxtMove App और Community App जैसी खास सुविधाएं भी दी गई हैं. कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.
कीमत की बात करें तो Ai+ Pulse का 4GB + 64GB वेरिएंट 4,999 रुपये में और 6GB + 128GB वेरिएंट 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं Ai+ Nova 5G का 6GB + 128GB वेरिएंट 7,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News