Image Source : FILE
वीवो X200 FE
Vivo X200 FE को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। चीनी ब्रांड का यह फोन भारत में नए नाम Vivo X200 Pro Mini के नाम से पेश किया जा सकता है। इस फोन की खास बात ये है कि इसमें 50MP के तीन कैमरे मिल सकते हैं। वीवो ने अपने इस फोन को कुछ समय पहले घरेलू बाजार में उतारा है। इसके अलावा वीवो X200 Ultraको भी भारत में उतारने की तैयारी में है।
इस महीने होगा लॉन्च?
सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का यह फोन जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं। भारत में Vivo X200 Pro Mini को MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। चीन में इस फोन को 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत CNY 4699 यानी 56,000 रुपये है। भारत में इस फोन को मिड बजट में लॉन्च किया जा सकता है।
मिलेंगे ये फीचर्स (संभावित)
वीवो का यह फोन 6.31 इंच के कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। वीवो के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। हालांकि, इस फोन की बैटरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
Vivo X200 FE को चीन में Vivo S30 Pro Mini के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन के कई फीचर्स भी X200 FE की तरह ही होंगे। वीवो ने हाल ही में चीनी बाजार में iQOO Z10 Turbo सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें 7,620mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News