Image Source : FILE
43 इंच स्मार्ट टीवी पर ऑफर्स
Flipkart पर चल रहे Big Saving Days Sale में स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। 43 इंच का LED स्मार्ट टीवी 15,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा कई और होम अप्लायेंस की खरीद पर अच्छी छूट दी जा रही है। Thomson और Balupunkt TV की खरीद पर इस शानदार ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। Thomoson के हर स्क्रीन साइज वाले टीवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Thomson के ये स्मार्ट टीवी Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज में HDR10+ डिस्प्ले, 40W स्टीरियो स्पीकर, डॉल्वी एटमस, डॉल्वी डिजिटल प्लस, डॉल्वी MS 12 जैस फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्ट टीवी Google Voice Assistant पर भी काम करता है और इसमें लेटेस्ट Android 11 TV OS मिलता है।
43 इंच स्मार्ट टीवी पर ऑफर्स
Thomson ने फ्लिपकार्ट पर अपने 43 इंच वाले कई स्मार्ट टीवी को लोएस्ट प्राइस में लिस्ट किया है। कंपनी के 43TJQ0012 मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं कंपनी के 43RT1055 की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, 43Alpha005BL की कीमत महज 14,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में Blaupunkt स्मार्ट टीवी भी काफी सस्ते में मिल रहा है । कंपनी के 43CSG7105 स्मार्ट टीवी की कीमत 16,699 रुपये है। वहीं, इसके 43HQS7050 की कीमत 21,499 रुपये है।
इसके अलावा Thomson के 42RT1044 को 15,499 रुपये में, जबकि40RT1033 को 14,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यही नहीं, 34 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइड वाले स्मार्ट टीवी को भी 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। Blaupunkt के भी 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी 24 Sigma707 की कीमत 5,999 रुपये है। इसके अलावा 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी 9,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। 40 इंच वाले टीवी की कीमत 13,999 रुपये है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News