300 Apps इन स्मार्टफोन्स यूजर्स का डेटा कर रहे थे चोरी, Google ने तुरंत किया डिलीट – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
गूगल ने पर्सनल डेटा चोरी करने वाले कई सारे ऐप्स को किया डिलीट।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स को जब भी किसी नए ऐप्लिकेशन की जरूरत पड़ती है तो वह सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर की तरफ ही जाता है। Google Play Store पर लगभग वे सभी ऐप्स मौजूद हैं जिनकी स्मार्टफोन्स यूजर्स को जरूरत पड़ती है। पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले तेजी से सामने आए हैं। क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब ऐप स्टोर तक पहुंच बना रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स कई बार ऐसी ऐप्स को भी प्ले स्टोर पर ऐड कर देते हैं जो यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी करते हैं। 

अगर आप भी आए दिन नए-नए ऐप्स को फोन में इंस्टाल करते रहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गूगल ने हाल ही में करीब 300 ऐसी ऐप्लिकेशन्स को प्ले स्टोर से डिलीट किया है जो यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी कर रहे थे। गूगल की तरफ से जिन ऐप्स को हटाया गया है वे एंड्रॉयड 13 को बायपास करके यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी कर रहे थे। 

स्मार्टफोन यूजर्स तुरंत करें ये काम

अगर आप आप भी अभी तक एंड्रॉयड 13 पर ही अपने स्मार्टफोन्स को चला रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। पर्सनल डिटेल्स को सेफ रखने के लिए आपको तुरंत अपने स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में अपडेट कर लेना चाहिए। जानकारी के मुताबिक जिन ऐप्स को हटाया गया है उन्हें करीब 6 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टाल किया गया है। 

सेफ्टी के लिए बेहद खतरनाक थे ऐप्स

रिपोर्ट के मुताबिक IAS Threat Lab ने पिछले साल ही यह पता लगाया थि कि प्ले स्टोर पर करीब 180 ऐप्स हैं जो करीब 20 करोड़ फेक एड रिक्वेस्ट सेंड कर चुकी है। हालांकि बाद में और अधिक जानकारी निकालने के बाद पता चला कि ऐसी करीब 331 ऐप्स हैं। ये ऐप्स स्मार्टफोन यूजर्स को ऐड दिखाकर पर्सनल डिटेल हासिल करती थीं। ये ऐप्स फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भी ले रही थीं। ऐसी सभी ऐप्स को वेपर नाम के ऑपरेशन से हैंडल किया किया जा रहा था। 

फोन में खुद को छुपा सकते थे ये ऐप्स

गूगल की तरफ से जिन ऐप्स को हटाया गया है वे सेफ्टी और प्राइवेस के लिए कितने खतरना थे इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ये ऐप्स फोन में खुद को हाइड कर सकते थे और साथ ही ये खुद से रीनेम भी कर सकते थे। बिना किसी यूजर इंटरेक्शन के ये ओपन होकर बैकग्राउंड में रन करने लगती थीं। इनमें से कई ऐप्स यूजर्स को पुल स्क्रीन ऐड्स दिखाती थीं। ये सभी ऐप्स प्ले स्टोर पर हेल्थ ऐप्स, ट्रैकिंग ऐप्स, QR स्कैनर ऐप्स और वॉलपेपर  जैसी ऐप्स के साथ लिस्टेड थीं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -