2 टन वाले Split AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, मिल रहा 46% तक का बंपर डिस्काउंट – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
2 टन वाले स्प्लिट एसी पर डिस्काउंट

गर्मियों का सीजन आते ही सबसे ज्यादा डिमांड में AC और कूलर रहते हैं। पूरे उत्तर भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से बिना एसी के लोगों का गुजारा नहीं होता है। बड़े घरों में 1 या 1.5 टन वाले एसी सही से कमरों को ठंडा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में 2 टन वाला एसी लगाने की जरूरत होती है। 2 टन वाले स्प्लिट एसी की कीमत 1 या 1.5 टन वाले से ज्यादा होती है। 

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आप 2 टन वाले Split AC को 46% तक डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यहां आप Whirlpool, Lloyd, Voltas, Godrej और Pansonic जैसे ब्रांड्स के एसी सस्ते में घर ला सकते हैं।

Panasonic 2 Ton Split AC

पैनासोनिक का यह स्प्लिट एसी 4 एनर्जी स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 52,990 रुपये है। अमेजन पर यह 28% डिस्काउंट में मिल रहा है। इसमें 7-इन-1 कॉपर कंडेंसर दिया गया है। साथ ही, यह वाई-फाई स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है।

Godrej 2 Ton Split AC

गोदरेज कंपनी का यह एसी 3 एनर्जी स्टार रेटिंग के साथ आता है। यह 5-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस एसी की कीमत 42,990 रुपये है। इसे अमेजन पर 30% डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। साथ ही, इसकी खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा।

Voltas 2 Ton Split AC

वोल्टास का यह स्प्लिट एसी 3 एनर्जी स्टार रेटिंग वाला है। इसमें 4-इन-1 एडजस्टिबल मोड दिया गया है। इसकी कीमत 43,490 रुपये है। इसकी खरीद पर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

Lloyd 2 Ton Split AC

इस स्मार्ट इनवर्टवर वाले एसी में 5 एनर्जी स्टार रेटिंग दी गई है। इसमें 5-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी यूज किया गया है। इस एसी की कीमत 52,599 रुपये है और इसकी खरीद पर 39% का डिस्काउंट मिलेगा। 

Whirlpool 2 Ton Split AC

इस 2 टन वाले स्प्लिट एसी में 3 एनर्जी स्टार रेटिंग दिया गया है। इसकी कीमत 41,990 रुपये है और इसकी खरीद पर 46% का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -