1.5 टन Split AC क्यों लेना जब 2 टन वाला मिल रहा सस्ते में, 47% तक धड़ाम हुई कीमत

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।

भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। देश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच चुका है। ऐसी तपतपाती गर्मी से बचने के लिए एसी का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। मई जून की गर्मी में कूलर और पंखे पूरी तरह से फेल हो जाते हैं यही वजह है कि अब AC की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। AC खरीदने की बात जब भी आती है तो ज्यादातर लोग 1.5 टन स्पिलट एसी (1.5 Ton Split AC) ही खरीदते हैं। लेकिन अब आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि अब आप 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत में 2 टन वाला स्प्लिट एसी (2 Ton Split AC) खरीद सकते हैं। 

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन ने 2 टन स्प्लिट एसी की कीमत (2 Ton Split AC Price cut) में बड़ी कटौती की है। आप इस समय ऑनलाइन मार्केट से 1.5 टन की कीमत में 2 टन वाला स्प्लिट एसी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन ग्राहकों को स्प्लिट एसी में इस समय 60% तक का हैवी डिस्काउंट दे रहे हैं। आइए आपको 2 टन स्प्लिट एसी पर मिलने वाली कुछ धांसू डील्स के बारे में बताते हैं।

2 Ton Split AC की कीमत में आई भारी गिरावट

Godrej 2 Ton 3 Star Split AC: अमेजन पर गोदरेज का 2 टन स्प्लिट एसी इस समय 60,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस पर कंपनी ग्राहकों को 30% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आप इसे अभी ऑफर के साथ सिर्फ 42,500 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक हैवी ड्यूटी स्प्लिट एसी है जो 52 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी रूम को चिल्ड कर देगा।

Whirlpool 2 Ton Split AC: Whirlpool के 2 टन स्प्लिट एसी की कीमत अमेजन पर 78,990 रुपये है। गर्मी आते ही कंपनी ने इस पर 46% तक प्राइस कट कर दिए है। डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन इसे 6,998 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीदने का भी मौका दे रहा है। बता दें कि यह एक 3 स्टार स्प्लिट एसी है।

Samsung 2 Ton 3 Star Split AC: सैमसग की तरफ से आने वाले इस स्प्लिट एसी में कई सारे एआई फीचर्स भी मिलते हैं। यह 4 वे स्विंग फीचर के साथ आता है जिससे कुछ मिनट में यह पूरे रूम को चिल्ड कर देता है। इस स्प्लिट एसी की कीमत 89,490 रुपये है।  इस पर कंपनी ग्राहकों को अभी 41% की भारी भरकम छूट दे रही है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 52400 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक और एक्सचेंज ऑफर में आप एक्स्ट्रा बचत भी कर पाएंगे।

Voltas 2 ton 3 Star Split AC: वोल्टास का यह एक इनवर्टर एसी है जो कि 4 इन 1 एडजस्टेबल फीचर के साथ आता है। इस 2 टन स्प्लिट एसी की कीमत अमेजन पर 79,990 रुपये है लेकिन आप इसे 44% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 45,000 रुपये में ही खरीद सकते हैं। अमेजन इस मॉडल पर कई सारे बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। 

CARRIER 2 Ton Split AC: WiFi कनेक्ट फीचर के साथ आने वाला यह स्मार्ट एयर कंडीशन फ्लिपकार्ट में 81,390 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इस 2 टन स्प्लिट एसी पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 39% का हैवी डिस्काउंट दे रहा है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट इसमें 5100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। 

Hitachi 2025 Model 2 Ton Split AC: हिताची की तरफ से आने वाला यह 2 टन स्प्लिट एसी एक 5 स्टार रेटिंग एसी है। मतलब दिनभर चलाने के बाद भी आपका बिजली का बिल काफी कम आने वाला है। इस एयर कंडीशन की कीमत फ्लिपकार्ट में 98,950 रुपये है। इसे आप अभी 40% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 58,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको तगड़ा एक्सचेंज ऑफर देखने को मिल जाएगा।

Lloyd 2025 Model 2 Ton Split AC: लॉयड की तरफ से आने वाला यह 2 टन स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट पर 77,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 42% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। सेल ऑफर में आप इसे सिर्फ 44,990 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। इस स्प्लिट एसी में आपको 6200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

MOTOROLA 2025 2 Ton Split AC: फ्लिपकार्ट ग्राहकों को मोटोरोला के एयर कंडीशन पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। मोटोरोला का यह स्प्लिट एसी 7 इन 1 कनवर्टेबल फीचर क साथ आता है। इसमें रैपिड कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस 2 टन स्प्लिट एसी की कीमत 73,999 रुपये है लेकिन आप इसे अभी 47% डिस्काउंट ऑफर के साथ सिर्फ 38,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -