Image Source : फाइल फोटो
गरेना ने भारत के लिए जारी किए नए रिडीम कोड्स।
Free Fire Max Redeem Code 7 March 2025: भारत में फ्री फायर बैन है लेकिन, फ्री फायर मैक्स को खेला जा सकता है। ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट में फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर गेम है। भारत में इसके करोड़ों खिलाड़ी है। गरेना खिलाड़ियों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए डेली नए-नए रिडीम कोड्स रिलीज करता रहता है। गरेना ने भारतीय रीजन के लिए एक बार फिर से 100 प्रतिशत वर्किंग रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। आज के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री गेमिंग आइटम्स और रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं।
बता दें कि प्लेयर्स को खेल के दौरान गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए असली पैसों से खरीदे गए डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। लेकिन, रिडीम कोड्स से प्लेयर्स को महंगे आइटम्स पूरी तरह से फ्री में मिल जाते हैं। यही वजह है कि प्लेयर्स बेसब्री से रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं। प्लेयर्स इन गेम इवेंट के जरिए भी गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें टास्क को पूरा करना होता है लेकिन रिडीम कोड्स में ऐसा कोई टास्क नहीं दिया जाता।
आपको बता दें कि गरेना हर रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स रिलीज करता है। अगर आप किसी दूसरे रीजन का रिडीम कोड को रिडीम करने की कोशिश करेंगे तो वह काम नहीं करेगा। इन रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर के साथ डिजाइन किया जाता है जो कि काफी यूनिक होते हैं। ये कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए समय पर रिडीम करना आवश्यक है। आइए आपको आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Free Fire MAX Redeem Codes for 7 March 2025
FFDMNSW9KG2 – 1875 Diamonds
FFTPQ4SCY9DH – Tropikal Parrot M1887 Gun Skin
FFM4X2HQWCVK – M1014 Green Flame Draco
FFWCT9XQFTNS – Wrap Ring: Wrap In Style Bundle, Roll In Style Bundle, Gloo Wall, Bat-Surf In Style
FFM1VSWCPXN9 – Scorpio Shatter M1014 Evo Gun + 2170 Tokens
FFCBRAX2FTNN – Cobra Rage Is Back – Emote lead, Exclusive emote, arrival animation, parachuting animation
FFBYS2MQX9KM – March Special Booyah Pass Premium Plus – Incredible Duo Season 27
FFWCPN9MY9DH – New Pro League Tournament – Eagle Gaze M1887 Gun Skin
FFCBRAXQTS9S – Cobra MP40 + 1450 Tokens
FY9MFW7KFSNN – Cobra Bundle
FFRSX4CYHLLQ – Frostfire Limited Edition Polar Bundle
FFRDANMCYKY4 – Red Carpet Focus Arrival Animation
FPSTQ7MXNPY5 – Pirate Flag Emote
FFEV0SQPFDZ9 – Chromasonic MP40 – Destiny Guardian XM8 Evo Gun Skin + Booyah Day 2021 UMP
FF4MTXQPFDZ9 – Poker MP40 Ring Flashing Spade
NPFT7FKPCXNQ – M1887 One Punch Man Skin
FF6WN9QSFTHX – Red Bunny Bundle
FPSTQ7MXNPY5 – Pirate Flag Emote
FFSGT7KNFQ2X – Golden Glare M1887 Skin
XF4SWKCH6KY4 – LOL Emote
RDNAFV2KX2CQ – Emote Party
FFMSK4TKYDP9 – Mask Royale – Old Man’s Mask, Big Fat Beard, The Third Hand, Skeleton Magician Mask
FYSCK2TPFFT7 – Golden Shade Bundle
FFVSY3HNT7PX – Top 5 Evo Bundle – Aurora Shade + Booyah Flameborn + Frostfire Polar
FFRNGP3HNTQX – P90 X Desert Eagle Ring – Tune Blaster Orange, Tune Blaster Red, Rebel Academy, Fishy Delight, Golden Chakri
FFANMST2FDZ7 – Koi Descend And Superjock Dash Arrival Animation Moco Store Event – Fish Sky wing
आज के रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों के पास डायमंड्स, गोल्डन शेड बंडल, इमोट पार्टी, गन स्किन, कैरेक्टर्स, मैजीशियन मास्क, फ्लाई स्काई विंग, लूट क्रेट, पेट, ग्लू वॉल,जैसे कई सारे आइटम्स को फ्री में पाने का शानदार मौका है। इन गेमिंग आइटम्स के जरिए प्लेयर्स आसानी से अपने दुशमनों को हरा सकते हैं और साथ ही एक नया एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं।
How to Redeem Codes?
Free Fire Max Redeem Code को रिडीम करने के लिए प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
अब खिलाड़ियों को अपनी गेमिंग आईडी, फेसबुक, गूगल या फिर ट्विटर अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
अब वेबसाइट के होम पेज पर एक बॉक्स मिलेगा इस पर एक-एक करके रिडीम कोड्स फिल करना होगा।
अब आपको कोड्स रिडीम करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। अब कुछ घंटे बाद आपके अकाउंट में रिवॉर्ड्स जोड़ दिए जाएंगे।
ध्यान रहे कि अगर आपको कोई एरर मैसेज आता है तो मतलब इसका मतलब कि वह कोड आपके रिजन का नहीं है या फिर वह पहले ही रिडीम हो चुका है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News