ये 1.5 टन Split AC रूम को फटाफट कर देते हैं गर्म, सस्ते में खरीदारी का है शानदार मौका – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
कई सारे एयर कंडीशनर हॉट एंड कोल्ड फीचर्स के साथ भी आते हैं।

Hot and Cold Split AC Discount Offer: सर्दियों का मौसम आ चुका है। धीरे धीरे ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ठिठुरती ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलग अलग उपाय करना शुरू दिया है। गर्मियों के मौसम में राहत पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर का जमकर इस्तेमाल करते हैं, वहीं ठंड के दिनों में इसे पैक करके रख दिया जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब एसी इतने एडवांस हो चुके हैं कि ये आपको ठंड के दिनों में भी काम आ सकते हैं। बाजार में ऐसे स्प्लिट एसी मौजूद हैं जो ठंड  में आपको गर्म हवा देते हैं। 

अभी तक आपने गर्मी के दिनों में ही स्प्लिट एसी का इस्तेमाल सुना होगा। लेकिन अब आप ऐसे एसी भी खरीद सकते हैं जो गर्मी में ठंडी हवा तो देते हैं लेकिन साथ ही सर्दियों में आपके रूम को झट से गर्म भी कर देते हैं। खास बात तो यह है कि गर्मी के मौसम में एसी के दाम काफी ज्यादा बढ़ जाते है लेकिन आप सर्दियों में गर्म हवा देने वाले एसी को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 

हम आपको कुछ ऐसे Hot and Cold AC के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस समय हैवी डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि नॉर्मल एसी के मुकाबले ये महंगे होंगे तो आप पूरी तरह से गलत हैं। अगर आप अभी स्प्लिट एसी की खरीदारी करते हैं तो आप कड़ाके की ठंड से तो बच ही सकते हैं इसके साथ ही आने वाली गर्मी की भी आपको टेंशन नहीं होगी। 

ये स्प्लिट एसी सर्दियों में देंगे राहत

Panasonic 7 in 1 Convertible 1.5 Ton Hot and Cold Split AC

यह एक प्रीमियम स्प्लिट एसी है। इसमें आपको 7 मोड्स मिलते हैं। इस एसी को आप गर्मी और सर्दी दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।इसमें ट्विन कूल, PM 0.1 एयर प्यूरिफ़ायर फ़िल्टर जैसे फ़ीचर हैं। इस Hot and Cold Split AC की कीमत वैसे तो 62,900 रुपये है लेकिन अभी इस पर 33% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आप अपने पुराने स्प्लिट एसी को 5 हजार रुपये से ज्यादा में एक्सचेंज कर सकते हैं। 

LG Super Convertible 5-in-1 Convertible 1.5 Ton Hot and Cold Split AC

एलजी का यह एयर कंडीशन डुअल इनवर्टर फीचर के साथ आता है। इसमें कंपनी ने एंटी वायरस प्रोटेक्शन दिया है। यह भी एक Hot and Cold Split AC है जो सर्दियों के मौसम में गर्म हवा देता है। इस एसी का दाम 89990 रुपये है। अभी इस पर 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर्स के साथ आप इसे सिर्फ 44,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Blue Star 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Split AC

अगर आप वोल्टास के फैंस तो आपको कंपनी एक शानदार हॉट एंड कोल्ड एसी ऑफर करती है। यह एक इनवर्टर एसी है। इसकी कीमत 69,250 रुपये है लेकिन, अभी इसकी कीमत 37% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर्स के साथ आप इसे सिर्फ 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर भी आपको एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 

Daikin 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Split Inverter AC

यह एसी आपको सर्दियों में बड़ी राहत दे सकता है। दूसरे एसी की ही तरह यह भी एक इनवर्टर एसी है। इस स्प्लिट एसी कीमत 61,300 रुपये है लेकिन इस पर 25% का हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 45,660 रुपये में ही खरीद सकते हैं। 

IFB 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Split AC

IFB की तरफ से आने वाला यह एयर कंडीशनर कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इस स्प्लिट एसी को आप WiFi से भी कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि यह भी एक इनवर्टर एसी है। इसकी कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर यह 72,990 रुपये में आता है लेकिन अभी इस पर 43% की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 41,490 रुपये में खरीद सकते हैं। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -