डिस्काउंट में मिल रहे 1.5 Ton Split AC, Voltas, LG, Blue Star, में हुआ Price Cut – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।

सर्दियों का मौसम अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है और अब गर्मी का भी एहसास होने लगा है। सर्दियां कम होते अब पंखे की जरूरत पड़ने लगी है। कुछ दिनों मार्च और अप्रैल के महीने तक गर्मी का मौसम पूरी तरह से दस्तक दे देगा और फिर धीरे-धीरे एयर कंडीशनर भी चालू हो जाएंगे। अगर आप इस बार गर्मी के मौसम में एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खरीदारी का अभी सबसे बढ़िया मौका है। इस समय आप Split AC को 50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

टॉप ब्रैंड Split AC में धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर

अमेजन ने गर्मी आने से पहले ही Voltas, Lloyd, Hitachi, Carrier, Blue Star, Haier, Daikin और LG SPlit AC को काफी सस्ता कर दिया है। अमजेन 1.5 टन स्प्लिट एसी के कई सारे मॉडल्स में 50% और इससे अधिक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। अगर आप एक नया एयर कंडीशनर लेने की तैयारी कर रहे हैं तो अमेजन के ऑफर का लाभ ले सकते हैं। आइए आपको डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC: यह स्प्लिट एसी डिव क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें आपको PM 2.5 Filter का फीचर भी मिलता है। इस एसी की कीमत 36,990 रुपये है लेकिन अभी अमेजन इस पर 37% का डिस्काउंट दे रहा है। ऑफर के साथ आप इस 1.5 टन स्प्लिट एसी को सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप 2000 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। 

LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split AC: एलजी के इस स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर TS-Q18JNXE3, White है। इसमें आपको Way Swing, HD Filter with Anti-Virus Protection जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 78,990 रुपये है लेकिन अभी इस पर 53% की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Whirlpool Supreme Cool Xpand 1.5 Ton 5 Star Inverter Split: इस स्प्लिट एसी की कीमत 71,900 रुपये है। ऑफ सीजन पर इस एसी पर अमेजन अभी 47% का डिस्काउंट दे रहा है। ऑफर के साथ आप अभी इसे सिर्फ 37,950 रुपये में खरीद सकते हैं। सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर आपको 2000 रुपये तक बचाने का भी मौका मिलेगा। इसमें आपको कंप्रेस पर 10 साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है।

Voltas 1.5 Ton 5 Star, Inverter Split AC: वोल्टास की तरफ से आने वाला यह एक 4 in 1 स्प्लिट एसी है जिसकी कीमत 75,990 रुपये है। इसे आप अभी अमेजन से 48% के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 39,650 रुपये में खरीद पाएंगे। इसमे आपको Anti-dust Filter का फीचर भी मिलता है। इस एसी पर भी अमेजन बैंक कार्ड पर 2 हजार रुपये तक बचाने का मौका दे रहा है।

Carrier 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC: Carrier के इस स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर R32,White है। इसकी कीमत 67,790 रुपये है। अमेजन इस स्प्लिट एसी पर 48% का डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 34,990 रुपये रह गई है। अगर आप बैंक कार्ड पर 2 हजार रुपये बचा पाते हैं तो आप इसे सिर्फ 32,990 रुपये में खरीद पाएंगे।

Voltas 1.5 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC: वोल्टास का एक और एसी जिस पर धमाकेदार छूट मिल रही है। इसका मॉडल नंबर 183 Vectra Elegant है। इसकी कीमत वैसे तो 67,999 है लेकिन अभी इस पर 50% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 34,250 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी पर एंटी डस्ट फिल्टर भी दिया गया है। ध्यान रहे कि ये इनवर्टर एसी नहीं है।

Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC: ब्लू स्टार के इस सस्ते स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर IA518FLU, White है। इसकी कीमत अमेजन पर 70,000 रुपये है। लेकिन अभी इस पर 44% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के साथ आप अभी इसे सिर्फ 38,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन इसे सिर्फ 2,477 रुपये की मंथली ईएमआई पर घर ले जाने का भी मौका दे रहा है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -