1.5 टन वाले Split AC के 48% तक गिर गए दाम, सस्ते में घर लाएं एयर कंडीशनर – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
एयर कंडीशनर पर डिस्काउंट ऑफर

गर्मियों का सीजन आ गया है, ऐसे में हर घर में एसी एक जरूरत बन गया है। खास तौर पर पूरे उत्तर भारत में अप्रैल से लेकर सितंबर-अक्टूबर तक कभी भीषण गर्मी तो कभी उमस रहता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर एयर कंडीशनर की खरीद पर हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं। कई ब्रांड के AC इस समय 48% तक डिस्काउंट में मिल रहे हैं। साथ ही इनकी खरीद पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस लिस्ट में 1.5 टन वाले कई Split AC शामिल हैं।

Whirlpool 1.5 Ton

इस इन्वर्टर स्प्लिट एसी की खरीद पर 48% तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। 62,000 रुपये की कीमत वाला यह एसी महज 32,490 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा इसकी खरीद पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। यह एसी 3 स्टार रेटिंग, मैगीकूल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें 4-इन-1 कन्वर्टेबल कूलिंग मोड भी दिया गया है।

Voltas 1.5 ton

वोल्टास कंपनी का यह एयर कंडीशनर महज 33,990 रुपये में मिल रहा है। इस एसी की खरीद पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट मिलेगा। यह 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड और एंटी-डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Lloyd 1.5 Ton

इस एसी की खरीद पर 42% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 500 रुपये का अलग से कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस एसी की MRP 59,990 रुपये है और इसे 34,490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह एक 5-इन-1 कन्वर्टिबल स्प्लिट एसी है, जिसमें इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है।

Carrier 1.5 Ton

कैरियर का यह Wi-Fi कंट्रोल वाला स्मार्ट AC 48% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस एसी की MRP 68,790 रुपये है। अमेजन पर इसे 35,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी खरीद पर 33,000 रुपये से ज्यादा तक बचाए जा सकते हैं। यह एक 3 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन क्षमता का एयर कंडीशनर है। साथ ही, इसमें स्मार्ट कूलिंग और एयर प्यूरीफायर भी इनबिल्ट दिया गया है।

Samsung 1.5 Ton

सैमसंग के इस एयर कंडीशनर की खरीद पर 36% का डिस्काउंट मिल रहा है। यह 1.5 टन की क्षमता वाला स्मार्ट AC है, जो AI फीचर्स से लैस है। इस एसी की एनर्जी रेटिंग 3 स्टार है और इसे Wi-Fi से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी MRP 56,900 रुपये है लेकिन अमेजन पर इस एसी को 36,490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस एसी की खरीद पर 20,000 रुपये से ज्यादा बचाए जा सकते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -