Blue Star-Voltas के 1.5 Ton Split AC की कीमत हुई धड़ाम, LG और Samsung के भी हुए सस्ते – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
स्प्लिट एसी की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट।

गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। मार्च खत्म होते होते ठंडक पूरी तरह से चली जाएगी और गर्मी अपना रूप दिखाने लगेगी। भीषण गर्मी से बचने के लिए एक बार फिर से एयर कंडीशनर को चालू करना पड़ेगा। अगर आप इस गर्मी अपने घर के लिए एक नया एयर कंडीशन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गर्मी आने से पहले Blue Star, Voltas, LG और Samsung समेत कई ब्रैंडेड एयर कंडीशन में बड़ा डिस्काउंट ऑफ दिया जा रहा है।  ऐसे में आपके पास स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है।

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ग्राहकों को गर्मी आने से पहले ही स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है। फ्लिपकार्ट ने मार्च महीने से ही डिस्काउंट ऑफर की शुरूआत कर दी है। कंपनी अभी 50 प्रतिशत से अधिक डिस्काउंट नए स्प्लिट एसी को खरीदने का मौका दे रही है। फ्लिपकार्ट के आफर में आप Realme, Haier, Daikin, LG, Smausng, Panasonic, Voltas और ब्लू स्टार जैसे एयर कंडीशनर को सस्ते में खरीद सकते हैं।

1.5 टन स्प्लिट एसी के दाम में आई भारी गिरावट

Split AC की खरीदारी पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी दे रहा है। मतलब आपके पास प्लैट डिस्काउंट के साथ साथ पैसे बचाने के लिए दूसरे ऑफर्स भी मौजूद रहेंगे। आइए आपको कुछ शानदार डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताते हैं..

LG 2025 Mode AI Convertible Split AC: एलजी के इस स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर US-Q18JNXE है। यह एक डुअल इनवर्टर एसी है जो कि फास्ट कूलिंग फैसिलिटी के साथ आता है। इसमें  3 स्टार रेटिंग दी गई है।  इस स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट में 78,990 रुपये है लेकिन अभी इस पर 52% की छूट दी जा रही है। आफर्स के साथ आप इसे सिर्फ 37,690 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको इसमें 5400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा।

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC: वोल्टास के इस स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर 183V CAX(4503692) है। इसकी कीमत फ्लिप्कार्ट पर 62,990 रुपये है लेकिन, अभी कंपनी ग्राहकों को इस पर 46% की बड़ी कटौती के साथ खरीदने का मौका दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको एक्सचेंज ऑफर में 5400 रुपये तक बचाने का मौका है।

Realme TechLife 2025 1.5 Ton Split AC: अगर आप रियरलमी के फैंस हैं तो बता दें कि कंपनी स्प्लिट एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। रियलमी के इस स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर 155IPG25WRS है। यह एयर कंडीशनर 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 66,999 रुपये है। हालांकि आप इसे 50% डिस्काउंट ऑफर के साथ सिर्फ 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर भी आप एक्सचेंज ऑफर में एक्स्ट्रा बचत कर पाएंगे।

Daikin 1.5 Ton 3 Star Split AC: स्प्लिट एसी सेगमेंट में डैकिन एक बड़ा नाम है। डैकिन के जिस स्प्लिट एसी पर छूट दी जा रही है उसका मॉडल नंबर MTKL50UV16V3 और RKL50UV16V है। यह एक इनवर्टर एसी है जिसमें कंपनी ने ढेरों फीचर्स दिए हैं। Daikin 1.5 Ton स्प्लिट एसी की कीमत 58,400 रुपये है। इस पर अभी 36% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Blue Star 1.5 Ton 3 Star Split AC: ब्लू स्टार के एयर कंडीशनर पर धमाकेदार छूट ऑफर की जा रही है। फ्लिपकार्ट ब्लू स्टार के मॉडल नंबर ID318YKU स्प्लिट एसी पर 41% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस एयर कंडीशनर की कीमत 61,250 रुपये है लेकिन आप इसे सिर्फ 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Godrej 5-In-1 Convertible Split AC: गोदरेज पूरे भारत में जाना पहचाना ब्रैंड है। इसके स्प्लिट एसी अधिकांश घरों में देखने को मिल जाएंगे। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को गोदरेज की एसी पर धांसू डील दे रहा है। गोदरेज का EI 18PINV4R32 स्प्लिट एसी 4 वे एयर स्विंग फीचर के साथ आता है। इसकी कीमत वेबसाइट पर 49,900 रुपये है लेकिन अभी इस पर 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 34,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर में आप 4000 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत कर पाएंगे।

यह 336 दिन तक फ्री कॉलिंग और डेटा, सस्ते प्लान से करोड़ों मोबाइल यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -