PBKS vs KKR IPL 2025: मंगलवार को पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया, 111 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रनों पर समेट दिया. युजवेंद्र चहल ने मैच जिताऊ स्पेल डाला, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इसके बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने उनको लेकर एक पोस्ट किया और उनकी तारीफ़ की.
धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का नाम जुड़ रहा है, हालांकि दोनों ने इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ देखा गया है, जिसके बाद से ऐसी खबरें सामने आई. आरजे महवश अब पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम भी आ रही हैं, जिसके लिए युजवेंद्र चहल खेल रहे हैं. मंगवलार को चहल ने ऐतिहासिक स्पेल डाला, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. इस मैच के बाद महवश ने चहल के लिए पोस्ट किया.
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में युजवेंद्र चहल के साथ फोटो शेयर की, जिसमें वह सेल्फी ले रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “What A Talented Man! Highest wicket taker of IPL for a Reason! Asambhav! (क्या प्रतिभाशाली आदमी है, इसी कारण से वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं! असंभव)
RJ Mahvash’s Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/Lt2sPd8Xnj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
मैच के बाद क्या बोले युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद कहा, “मुझे लगता है कि यह एक टीम प्रयास था, हम सकारात्मक रहना चाहते थे, पावरप्ले में 2-3 विकेट लेना चाहते थे, पिच आसान नहीं थी. पिच में टर्न भी था. मेरी पहली गेंद टर्न हुई, इसलिए श्रेयस ने कहा कि चलो स्लिप लगाते हैं, हमें यह गेम जीतने के लिए विकेट लेने की जरूरत थी क्योंकि रन कम थे. मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था. मैं हमेशा इस बारे में सोचता हूं कि बल्लेबाजों को कैसे आउट किया जाए, मैंने अपनी गति में बदलाव किया ताकि बल्लेबाजों को हिट करने में प्रयास करना पड़े.”
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News