Most Runs in First Over IPL Inning: यशस्वी जायसवाल ऐसे ही विश्व क्रिकेट में उभरते हुए सितारे नहीं कहे जाते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने 22 रन ठोक डाले हैं. गजब की बात यह है कि जायसवाल ने 22 रन अर्शदीप सिंह के ओवर में बनाए, जिनके टी20 फॉर्मेट के आंकड़े बहुत बेहतरीन रहे हैं. जायसवाल ने इस ओवर में 4 चौके और एक छक्का लगाया. जायसवाल अब IPL के किसी मैच में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स ने 220 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में RR की ओर से यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की. अर्शदीप सिंह की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगा दिया. दूसरी गेंद खाली रही, वहीं अगली दोनों गेंदों पर चौका आया. पांचवीं बॉल पर सिक्स और ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया, जिससे ओवर में कुल 22 रन आए.
यशस्वी जायसवाल के नाम है ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IPL में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. उन्होंने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पारी के पहले ओवर में 26 रन बना डाले थे. इस सूची में दूसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने 2021 में KKR के खिलाफ पहले ओवर में 24 रन बनाए थे. अब यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर पहले ओवर में 20 से ज्यादा रन जड़ने का कारनामा कर दिखाया है. बता दें कि यशस्वी जायसवाल अब IPL इतिहास में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा बार 20 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
500 पार जायसवाल पहुंचे
यशस्वी जायसवाल अब IPL 2025 में 500 रनों का आंकड़ा छूने वाले कुल छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन, विराट कोहली, शुभमन गिल और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं. पंजाब के खिलाफ मैच से पूर्व उन्होंने मौजूदा सीजन में 473 रन बना लिए थे. पंजाब के खिलाफ मैच में 27 रन बनाते ही उन्होंने 500 रनों का आंकड़ा छू लिया.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी सरकार की शर्मनाक हरकत, भारत का ‘कट्टर विरोध’ करने पर शाहिद अफरीदी को मिला अवॉर्ड
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News