इंग्लैंड को यह झटका उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-27 के शुरुआती चरण में लगा है, इसलिए रवि शास्त्री को लगता है कि इंग्लैंड के पास मैच जीतने और प्वाइंट्स हासिल करने के कई मौके होंगे, जो इन दो अंकों के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “हालांकि, मुझे लगता है कि ओवर रेट से ज्यादा आपको जीत के बारे में सोचना होगा। अगर आप जीतने पर फोकस करते हैं, तो आखिरी छह महीनों में यह देख सकते हैं कि कैसे दो अंक वापस पा सकते हैं, लेकिन आपको जीतना ही होगा, यही सबसे जरूरी है। क्योंकि अगर आप जीतते रहेंगे, तो अंक कटने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News
https://www.navjivanindia.com/sports/wtc-england-lost-so-many-points-ravi-shastri-said-the-team-will-have-to-be-cautious-and-capitalize-on-its-opportunities