मुंबई की साइवर-ब्रंट जीत सकती हैं ऑरेंज कैप, जानें कितनी मिलेगी प्राइज मनी-OxBig News Network

Must Read

WPL 2025 Prize Money List Orange Cap: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी, जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी. मुंबई की नट साइवर-ब्रंट ने पूरे सीजन के दौरान शानदार बैटिंग करके MI टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है. ब्रंट अभी 493 रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रही हैं. अगर उन्हें ऑरेंज कैप मिल जाती है तो उन्हें इनाम के रूप में कितनी प्राइज मनी मिलेगी. क्या ऑरेंज कैप के साथ-साथ उन्हें करोड़ों रुपये मिलेंगे? यहां आपको इसका जवाब मिलेगा.

ऑरेंज कैप विजेता को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

ऑरेंज कैप की रेस में अभी मुंबई इंडियंस की नट साइवर-ब्रंट सबसे आगे हैं. उन्होंने 9 पारियों में अब तक 493 रन बना लिए हैं. सीजन में उनका औसत 70.43 का रहा है और अभी तक टूर्नामेंट में कुल 5 अर्धशतक लगा चुकी हैं. अगर ब्रंट ऑरेंज कैप जीत जाती हैं तो उन्हें प्राइज मनी के रूप में 5 लाख रुपये मिलेंगे. बताते चलें कि पर्पल कैप के विजेता को भी 5 लाख रुपये का ईनाम मिलता है. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेता को एक ट्रॉफी के साथ-साथ 5 लाख रुपये दिए जाते हैं.

विजेता को कितनी प्राइज मनी

पिछले वर्ष की बात करें तो WPL 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 करोड़ रुपये की प्राइज मई मिली थी. BCCI ने अभी तक WPL 2025 के विजेता को मिलने वाली ईनामी राशि की घोषणा नहीं की है, लेकिन इस बार भी चैंपियन टीम को 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिल सकती है. वहीं पिछले साल रनर-अप टीम को 3 करोड़ रुपये मिले थे.

आपको याद दिला दें कि WPL 2024 में भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल खेला गया था. उस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया था. अब उसके 2 साल बाद DC को अपना बदला लेने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें:

आज WPL 2025 का फाइनल, MI और दिल्ली में खिताबी भिड़ंत; जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -