WPL 2025 Auction G Kamalini: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक 16 साल की खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया है. मुंबई ने तमिलनाडु की जी कमलिनी को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में खरीदा. दिलचस्प बात यह है कमलिनी में महेंद्र सिंह धोनी वाली एक खूबी भी है. कमलिनी का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. लेकिन मुंबई ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपए में खरीदा. आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के करोड़पति बने थे. डब्ल्यूपीएल में कमलिनी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है.
कमलिनी घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलती हैं. वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. WPL के ऑक्शन में कमलिनी पर पहली बोली मुंबई ने ही लगाई थी. लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस भी इस दौड़ में शामिल हो गई. दिल्ली ने आखिरी बोली 1.50 करोड़ रुपए लगाई. वहीं मुंबई ने 1.60 करोड़ रुपए की बोली लगाकर कमलिनी को खरीद लिया.
कमलिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी विस्फोटक पारी –
कमलिनी छोटा पैकेट, बड़ा धमाका की तरह हैं. उन्होंने कम उम्र में ही विस्फोटक पारियों से अपना नाम बना लिया है. वे भारत की अंडर 19 वीमेंस टीम के लिए खेल चुकी हैं. कमलिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में नाबाद 44 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे. कमलिनी इस मैच में नाबाद रही थीं. उन्होंने टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई थी. यह मुकाबला वीमेंस अंडर 19 टी20 एशिया कप 2024 का था.
कमलिनी में धोनी वाली क्या है खूबी –
दरअसल तमिलनाडु की प्रतिभाशाली क्रिकेट कमलिनी भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेटकीपर बैटर हैं. वे बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. वे भारत के लिए एक ट्राइंगुलर सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बनी थीं. कमलिनी ने अंडर 19 वीमेंस मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाए थे.
WOW!! 😮
Young wicket-keeper G Kamalini is now part of the Mumbai Indians! 🤝
INR 1.60 Crore for the 16-year old 🔨#TATAWPLAuction | #TATAWPL | @mipaltan pic.twitter.com/PzIw3ZFDrj
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 15, 2024
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News