Sneh Rana Replacement for Shreyanka Patil Injury in RCB: वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 14 फरवरी से हो चुकी है. जिसमें अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस लीग का तीसरा मैच 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाना है. इससे पहले बेंगलुरु के खेमे से एक बुरी खबर आई है. रॉयल चैलेंजर्स की अहम खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं. अब उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स की एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है.
स्नेह राणा ने ली श्रेयंका पाटिल की जगह
श्रेयंका पाटिल के बाहर होने की खबर डब्ल्यूपीएल ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी. इसमें कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मैचों के लिए स्नेहा राणा को टीम में शामिल किया है. वह श्रेयंका पाटिल की जगह लेंगी, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
डब्ल्यूपीएल प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्नेहा राणा को 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.
बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने की श्रेयंका के जल्द ठीक होने की कामना
श्रेयंका पाटिल के चोट के कारण डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर होने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “चुनौतियां कठिन हैं श्रेय, लेकिन आप उनसे भी मजबूत हैं. हम जानते हैं कि आपने डब्ल्यूपीएल 2025 से पहले फिट होने की कितनी कोशिश की थी और इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होने का आपको कितना अफसोस होगा. लेकिन हम आपकी ऊर्जा और जुनून को अपने साथ मैदान पर ले जाएंगे.”
पोस्ट में आगे लिखा गया, “जल्द ठीक हो जाओ और पहले से भी ज्यादा मजबूती के साथ वापसी करो. अगले साल तुम्हें आरसीबी के रेड, ब्लू और गोल्ड रंग में खेलते देखने का इंतजार रहेगा.”
Challenges are tough, Shrey. But you’re tougher! 💪
We know how hard you tried to get fit before #WPL2025 and how badly you’ll miss being a part of our campaign, and we will carry your energy and spirit with us on the field as well! Get well soon and come back stronger! ❤️🩹… pic.twitter.com/zVEZWp3WWh
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 15, 2025
श्रेयंका के डब्ल्यूपीएल आंकड़े
श्रेयंका पाटिल ने अपने डब्ल्यूपीएल करियर में अब तक 15 मैच खेले हैं. इन 15 मैचों में उन्होंने 147.27 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं. इसके अलावा श्रेयंका ने 18.36 की गेंदबाजी औसत से अब तक 19 विकेट भी लिए हैं.
स्नेह के डब्ल्यूपीएल आंकड़े
स्नेह राणा ने 12 डब्ल्यूपीएल मैचों की 11 पारियों में गेंदबाजी की है. इन 11 पारियों में उन्होंने 52.16 की गेंदबाजी औसत से 6 विकेट लिए हैं और 12 डब्ल्यूपीएल मैचों में केवल 47 रन बनाए हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News