गुजरात-बैंगलोर के बीच बड़ौदा में मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11-OxBig News Network

Must Read

WPL 2025 GG W vs RCB W Predicted Playing XI: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी पांचों टीमों ने कमर कस ली है. विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के तीसरे एडिशन का पहला मैच 14 फरवरी को खेला जाना है. यह मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल 2025 में अपना खिताब बरकरार रखने के इरादे से खेलेगी.

कब और कहां खेला जाएगा डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच
डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच 14 फरवरी को गुजरात और बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. यह मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगी और लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर की जानी है.

गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट
वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पुराने मैचों के आधार पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. दूसरी पारी में स्पिनर हावी हो सकते हैं, क्योंकि विकेट धीमा होता जाएगा. बल्लेबाजों को संभलकर शुरुआत करनी होगी, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद उन्हें बड़े शॉट खेलने का मौका मिल सकता है.

गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड
गुजरात और बेंगलुरु अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में 4 बार आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. क्योंकि दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच जीते हैं. अब देखना यह है कि डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच कौन जीतता है.

गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन

  • गुजरात जायंट्स
    एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, सायली सतघरे, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, कशवी गौतम.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
    स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), डैनी व्याट, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -