Watch: मैदान पर क्यों हुई अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई, हाथापाई की आई नौबत-OxBig News Network

Must Read

Abhishek Sharma and Digvesh Rathi Fight: सोमवार को लखनऊ में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हो गई, ये इतनी बड़ी हो गई कि दोनों खिलाड़ियों को रोकने के लिए अंपायर को भी आना पड़ा बावजूद इसके दोनों एक दूसरे पर जुबानी प्रहार करते रहे. विवाद काफी बढ़ गया था, हालांकि दोनों खिलाड़ी समझदार हैं और हाथापाई करके अपने करियर को खराब नहीं करेंगे लेकिन नौबत यहां तक जा पहुंची थी. ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाज को खींचकर पीछे किया और उन्हें शांत किया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया.

मिशेल मार्श (65), एडन मारक्रम (61), निकोलस पूरन (45) की अच्छी पारी के सहारे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 205 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था. जवाब में अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई, उन्होंने 20 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 59 रनों की कमाल पारी खेली. ईशान किशन (35) और फिर हेनरिक क्लासेन (47) की पारियों ने हैदराबाद को 6 गेंद शेष रहते जीत दिलाई.

क्यों हुई थी अभिषेक और दिग्वेश के बीच लड़ाई?

जहां एक तरफ अन्य गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी वहीं दिग्वेश राठी किफायती साबित हो रहे थे. उन्होंने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया, जिन्होंने 20 गेंदों में 59 रन बना दिए थे. इस महत्वपूर्ण विकेट के बाद दिग्वेश राठी ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिसके लिए उन्हें 2 बार फाइन भी भुगतना पड़ चुका है. हालांकि इस सेलिब्रेशन से पहले दिग्वेश ने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया था, और इसी बात से शायद अभिषेक बहुत गुस्सा हो गए. 

दोनों के बीच तीखी बहस हुई, अभिषेक वापस गेंदबाज की तरफ आने लगे. दिग्वेश भी लगातार कुछ बोले जा रहे थे, उनके साथ खिलाड़ी उन्हें चुप करवा रहे थे. अंपायर को भी बीच में आना पड़ा, इस दौरान ऋषभ पंत आए और दिग्वेश को खींचकर पीछे किया और उन्हें समझाया. अभिषेक गुस्से में उन्हें इशारा करते हुए बाहर गए.

मैच के बाद दोनों ने मिलाया हाथ

इससे पहले अभिषेक शर्मा ने रवि बिश्नोई के ओवर में लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के जड़े थे. मैच खत्म होने के बाद दिग्वेश और अभिषेक ने हाथ मिलाया और दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई. बीसीसीआई उपाध्यक्ष भी दोनों की बातों को सुनते हुए नजर आए.

आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ

ऋषभ पंत की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार थी लेकिन लगातार 4 मैच हारने के बाद टीम इस दौड़ से बाहर हो गई. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर जरूर थे लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 12 पारियों में सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं. इस टीम से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो चुकी थी.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -