Watch: रोहित शर्मा के साथ बॉन्ड पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, जीत लेगा Ro-Ko फैंस का दिल-OxBig News Network

0
4
Watch: रोहित शर्मा के साथ बॉन्ड पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, जीत लेगा Ro-Ko फैंस का दिल-OxBig News Network

Virat Kohli on Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दशक से भी अधिक समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. दोनों दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया. दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती और इससे पहले भी कई यादगार मैचों में टीम इंडिया के लिए एकसाथ खेले. IPL 2025 में दोनों खिलाड़ी सोमवार को आमने सामने होंगे जब वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा. इससे पहले विराट कोहली ने रोहित के साथ अपने संबंधों पर बात की, जिसे सुनकर Ro-KO फैंस खुश हो जाएंगे.

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ बॉन्ड पर कहा, “हमने निश्चित रूप से भारत के लिए लंबे समय तक एक साथ खेलने का आनंद लिया है. उन सभी यादों के लिए बहुत खुश और आभारी हूं जिन्हें हमने साझा किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. हमने टीम के लिए नेतृत्व के नजरिए से बहुत निकटता से काम किया है. हमेशा विचारों पर चर्चा होती थी.”

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगभग एक साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. रोहित ने 2007 और विराट कोहली ने 2008 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. करीब 17 सालों के इस सफर में दोनों क्रिकेटर्स ने कई सारे रिकार्ड्स बनाएं और तोड़े. 

IPL 2025 में कब है MI vs RCB मैच?

आईपीएल के सीजन 18 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच 7 अप्रैल को है. मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा.

आईपीएल के पहले संस्करण से खेल रहे हैं विराट और रोहित

विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल के पहले संस्करण (2008) से खेल रहे हैं. रोहित शर्मा पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे फिर मुंबई इंडियंस में आए. विराट कोहली पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here