IPL 2025 Mock Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने मॉक ऑक्शन का आयोजन करवाया. मॉक ऑक्शन में ईशान किशन और वाशिंगटन सुंदर सबसे महंगे बिगे. सुंदर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. जबकि ईशान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा दांव लगाया. यहां तक की पृथ्वी शॉ को भी मॉक ऑक्शन में खरीदार मिल गया.
दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अश्विन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मॉक ऑक्शन करवाया. इसका वीडियो उन्होंने अपने ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस ऑक्शन में सुंदर सबसे महंगे बिके. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. ईशान को मॉक ऑक्शन में लखनऊ ने खरीदा. उन्हें 14.5 करोड़ रुपए मिले.
जितेश और नीतीश राणा पर भी लगा बड़ा दांव –
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए नीतीश राणा को रिटेन नहीं किया. वहीं जितेश शर्मा भी पंजाब किंग्स से बाहर हो गए. इन दोनों को मॉक ऑक्शन में मोटी रकम मिली. जितेश को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं नीतीश को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा.
मॉक ऑक्शन में फिलिप साल्ट को भी मिली मोटी रकम –
अश्विन के मॉक ऑक्शन में और भी खिलाड़ियों को अच्छी रकम मिली. फिलिप साल्ट को केकेआर ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा. रोवमैन पॉवेल को मुंबई इंडियंस ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब किंग्स ने देवदत्त पडिक्कल को 5 करोड़ में खरीदा. अजिंक्य रहाणे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.25 करोड़ में खरीदा. जैक फ्रेजर-मैकगर्क को 9.5 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीदा.
पृथ्वी शॉ को भी मिला खरीदार –
पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म की वजह से काफी आलोचना का शिकार हुए. वे टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर हैं. वे हाल ही में रणजी ट्रॉफी के लिए भी मुंबई की टीम में सिलेक्ट नहीं हुए. हालांकि मॉक ऑक्शन में पृथ्वी बिक गए. अश्विन के मॉक ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News