तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया । उन्होंने लिखा ,‘‘ शानदार । देखने में मजा आया । सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर । क्या तुम्हे भी लगता है ।’’
जवाब में जहीर ने लिखा ,‘‘ बिल्कुल । मैं भी सहमत हूं । इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है । काफी प्रतिभावान लग रही है ।’’
राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली 12 वर्ष की सुशीला पांचवीं कक्षा की छात्रा है और क्रिकेट की शौकीन है । उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना जहीर की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है ।
तेंदुलकर और जहीर के बीच सोशल मीडिया की इस बातचीत पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कारपोरेट जगत से सुशीला की ट्रेनिंग के लिये मदद का प्रस्ताव भी आया है ।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News