IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 को जब भी याद किया जाएगा, वैभव सूर्यवंशी का नाम जरूर लिया जाएगा. इस सीजन बेशक उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन प्रभावित करने वाला रहा. अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में ऐतिहासिक शतक जड़ा. वह अब अपने घर समस्तीपुर लौट गए हैं, जहां उनके परिवार ने उनका स्वागत किया.
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब वह 13 साल के थे. अपनी छोटी उम्र के कारण वह सुर्ख़ियों में आए, इसके बाद जब उन्होंने डेब्यू किया तो बता दिया कि वह किस शैली के बल्लेबाज हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें गुजरात के खिलाफ लगाया 35 गेंदों में लगाया रिकॉर्ड शतक शामिल है.
वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं, वह टी20 क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी भी बन गए. गुरुवार को जब वह अपने घर लौटे, तो उनके दोस्तों और उनके परिवार वालों ने स्वागत किया. उन्होंने केक काटा, उन्हें माला पहनाई गई.
वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें बीसीसीआई ने भी दिया, वह अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चुने गए हैं. इस टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में होगी, जो सीएसके के लिए खेल रहे थे.
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर, बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था. अभी वह वहीं रहते हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में वह बिहार क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. उनको लेकर कहा जाता है कि उन्होंने 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. शुरुआत में क्रिकेट के गुर उन्हें उनके पिता ने सिखाए. इसके बाद 9 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट अकादमी में ज्वाइन करवाया.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News