नई दिल्ली. ट्रैविस हेड के लिए 2024 करियर का सबसे बेहतरीन साल साबित हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के इस बैटर ने 2024 में रिकॉर्डतोड़ बैटिंग की है. उनकी तूफानी बैटिंग का शिकार सूर्यकुमार यादव का यूनिक रिकॉर्ड भी हो सकता है. ऐसा रिकॉर्ड जिसमें किसी बैटर ने किसी कैलेंडर ईयर में टी20 फॉर्मेट में 40 से अधिक की औसत से 1000 रन बनाए हैं. जबकि इसी दौरान बैटर का स्ट्राइक रेट 175 से अधिक रहा.
क्रिकइन्फो के मुताबिक टी20 फॉर्मेट में अब तक सिर्फ दो बैटर ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 40 से अधिक की औसत से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने पहली बार 2022 में यह कारनामा किया था. सूर्या ने तब 41 पारियों में 45.54 की औसत से 1503 रन बनाए थे. इसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल थे. सूर्या का स्ट्राइक रेट इस दौरान 175.99 रहा.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 2024 में 39 पारियों में 1442 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान उनका औसत 41.20 रहा. ट्रैविस हेड इस साल अब तक 1 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. ट्रैविस हेड का स्ट्राइक रेट इस दौरान 1182.07 रहा. ट्रैविस हेड अब सूर्या के रिकॉर्ड से 61 रन ही पीछे हैं. जैसे ही वे 62वां रन लेंगे तो एक कैलेंडर ईयर में 40 से अधिक की औसत से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे.
ट्रैविस हेड को यह रिकॉर्ड बनाने का मौका इस साल नवंबर में मिलेगा. नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. हेड इस दौरान सूर्या को अगर पीछे छोड़ दें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 49 टेस्ट, 65 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं. स्पष्ट है कि उन्हें जितने मौके वनडे और टेस्ट मैचों में मिले हैं, उतने टी20 में नहीं. लेकिन साल 2024 के प्रदर्शन ने अब काफी चीजें बदल दी हैं. अब ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के ना सिर्फ नियमित सदस्य हैं, बल्कि मैचविनर भी हैं.
टी20 टीम के कप्तान हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वे भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं. सूर्या इस फॉर्मेट में भारत के लिए 71 मैच खेल चुके हैं. हालांकि, उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ एक बार ही मौका मिला है. वनडे फॉर्मेट में सूर्या देश के लिए 37 मैच खेल चुके हैं.
Tags: T20 cricket
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 22:28 IST