IPL 2025 Playing 11 Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में देश-विदेश से आए कई सारे खिलाड़ी करोड़पति बन गए हैं. गुरजपनीत सिंह और अंशुल कंबोज समेत कई भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स पर करोड़ों की बोली लगी, वहीं विदेशी प्लेयर बेवन जैकब्स करोड़पति तो नहीं बने लेकिन बिना कोई इंटरनेशनल मैच खेले IPL डील पाने में सफल रहे हैं. नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके और सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से एक मजबूत स्क्वाड तैयार कर लिया है. मगर इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी ऑक्शन में बिके हैं, जिन्हें पूरा सीजन बेंच पर बैठकर बिताना पड़ सकता है.
1. श्रेयस गोपाल – CSK
भारतीय ऑलराउंडर और लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले श्रेयस गोपाल को CSK ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है. स्पिन ऑलराउंडरों की CSK के पास भरमार है, इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र जैसे विकल्प मौजूद हैं. वहीं गोपाल का IPL रिकॉर्ड भी कुछ खास अच्छा नहीं है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलने की संभावनाएं बहुत कम हैं.
2. देवदत्त पडिक्कल – RCB
देवदत्त पडिक्कल नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड गए थे, लेकिन ऑक्शन के अंत में RCB ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. पडिक्कल आमतौर पर तीसरे और चौथे क्रम पर बैटिंग करने आते हैं, लेकिन आरसीबी का स्क्वाड इतना सुव्यवस्थित नजर आ रहा है कि उसमें देवदत्त पडिक्कल की जगह दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही.
3. फाफ डु प्लेसिस – दिल्ली कैपिटल्स
फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने पिछले सीजन RCB के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 438 रन बनाए, लेकिन अब उम्र उनपर हावी होने लगी है, शायद यही कारण रहा कि दिल्ली के अलावा उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. दिल्ली के पास पहले ही ऊपरी क्रम के लिए 4-5 टॉप बल्लेबाज मौजूद हैं.
4. अर्जुन तेंदुलकर – मुंबई इंडियंस
अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक पांच मैचों के अपने आईपीएल करियर में कुल 3 विकेट लिए हैं. उन्हें इस बार भी MI ने उनके बेस प्राइस यानी 30 लाख रुपये में खरीद लिया है. अर्जुन के अब तक ढीले प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई शायद ही IPL 2025 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दांव खेलेगी.
5. अजिंक्य रहाणे – KKR
अजिंक्य रहाणे ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड गए थे, लेकिन बाद में उन्हें KKR ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वो पारी को आगे बढ़ाना अच्छे से जानते हैं, लेकिन विशेष रूप से खराब स्ट्राइक रेट अजिंक्य रहाणे का दुश्मन बना रहा है. इस तूफानी अंदाज में बैटिंग करने के युग में रहाणे को KKR की प्लेइंग इलेवन में जगह शायद ही मिले.
6. क्वेना मफाका – राजस्थान रॉयल्स
क्वेना मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. अगर राजस्थान मफाका को प्लेइंग इलेवन में मौका देता भी है तो सवाल होगा कि संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, फजल हक फारुकी जैसे टॉप इंटरनेशनल स्टार्स में से किसे बाहर बैठाया जाएगा. इस टीम में तुषार देशपांडे भी मौजूद हैं.
7. मुशीर खान – पंजाब किंग्स
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान डोमेस्टिक क्रिकेट में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, वहीं उन्हें टी20 मैचों का जरा भी अनुभव नहीं है. पंजाब ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है, पहले 5 बल्लेबाजों में उन्हें फिट करना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है.
8. एडम जैम्पा – SRH
एडम जैम्पा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद कम इसलिए है क्योंकि पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन का चौथा विदेशी प्लेयर हैदराबाद को सूझबूझ के साथ चुनना होगा. एक गौर करने वाली बात यह भी है कि SRH में पहले ही राहुल चाहर के रूप में लेग स्पिन गेंदबाज है.
9. एडन मार्करम – LSG
एडन मार्करम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. मार्करम के साथ भी एडम जैम्पा वाली स्थिति उत्पन्न हो सकती है क्योंकि टीम में निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिचेल मार्श और गेंदबाजी में शमार जोसेफ पक्का खेलते हुए दिख सकते हैं. वहीं LSG के स्क्वाड को देखते हुए ऊपरी चार क्रम भरे हुए नजर आ रहे हैं. मार्करम निचले क्रम में बैटिंग नहीं करते हैं.
10. ग्लेन फिलिप्स – गुजरात टाइटंस
ग्लेन फिलिप्स भी पहले राउंड में अनसोल्ड गए थे, लेकिन बाद में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. वो एक धाकड़ बल्लेबाज हैं और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. गुजरात में ऑफ-स्पिन ऑल-राउंडर खिलाड़ियों की भरमार होते हुए फिलिप्स की प्लेइंग इलेवन में जगह बहुत मुश्किल प्रतीत हो रही है.
यह भी पढ़ें:
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने CSK के बॉलर को लगाए 4 छक्के, एक ओवर में कूट डाले 29 रन
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News