CSK की टीम टेक्सास सुपर किंग्स और MI न्यूयॉर्क के बीच मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है. दोनों टीमों चैलेंजर में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. सुपर किंग्स की किस्मत खराब रही. पहला क्वालीफायर बारिश की वजह से धुल गया. पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहने की वजह से उसे अब फाइनल में जगह बनाने के लिए चैलेंजर में MI से भिड़ना होगा. वहीं एमआई ने एलिमिनेटर मुकाबले में सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स को हराकर चैलेंजर मुकाबले में जगह बनाई है.
कब और कहां खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच चैलेंजर मुकाबला
सुपर किंग्स और एमआई के बीच चैलेंजर मुकाबला भारतीय समयानुसार कल यानी 12 जुलाई, सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अमेरिका के डैलस के ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में होगा.
इस सीजन में सुपर किंग्स को हरा नहीं पाई है एमआई
एमआई की टीम ने इस सीजन में सुपर किंग्स को एक बार भी नहीं हराया है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में दो मुकाबले हुए हैं. पहले मैच में सुपर किंग्स ने एमआई को करीबी मुकाबले में 3 रनों हरा दिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में सुपर किंग्स ने एमआई को 39 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी. सुपर किंग्स चैलेंजर मुकाबले में इस सीजन लगातार तीसरी बार MI को हराकर फाइनल में जगह बनाने का सोचेगी. वहीं एमआई की टीम पिछले दोनों हार को भुलाकर, सुपर किंग्स को चैलेंजर में मात देकर फाइनल में जगह बनाने को देखेगी.
जीतने वाली टीम फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम से भिड़ेगी
सुपर किंग्स और एमआई टीम में से जो भी चैलेंजर मुकाबला जीतेगा. फाइनल में उसका सामना इस सीजन की टेबल टॉपर वॉशिंगटन फ्रीडम से होगा. वॉशिंगटन को क्वालीफायर-1 में टेबल टॉप करने का तोहफा मिला. वॉशिंगटन और सुपर किंग्स के बीच होने वाल क्वालीफायर-1 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जिसके बाद टेबल पर नंबर एक पर रहने की वजह से वॉशिंगटन टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल गई.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News
https://www.abplive.com/sports/cricket/texas-super-kings-to-face-mi-new-york-in-mlc-2025-challenger-for-final-spot-of-major-league-cricket-tsk-vs-mi-new-york-2977653