Suryakumar Yadav Got Orange Cap: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकल गए हैं. सूर्या ने इस रेस में गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. ऑरेंस कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
सूर्यकुमार यादव को मिली ऑरेंज कैप
सूर्यकुमार यादव ने 11 मैचों में 67.86 की औसत से 475 रन बना लिए हैं. सूर्या ने इन रनों को बनाने में 42 चौके और 23 छक्के लगाए हैं. राजस्थान के खिलाफ गुरुवार, 1 मई को खेले गए मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली. इन इनिंग में सूर्या ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
साई सुदर्शन और विराट कोहली से आगे सूर्या
ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव को कड़ी टक्कर साई सुदर्शन और विराट कोहली दे रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन इस सीजन में अब तक 9 मैच खेल चुके हैं. इन नौ मैचों में साई सुदर्शन ने 50.67 की औसत से 456 रन बनाए हैं. वहीं आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट अब तक 10 मैचों में 63.29 की औसत से 443 रन बना चुके हैं.
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर का नाम भी शामिल है. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 11 मैचों में 439 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर चल रहे यशस्वी 43.90 की औसत से रन बना रहे हैं. ऑरेंज कैप की रेस में जॉस बटलर 5वें नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जॉस बटलर अब तक 9 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में 81.20 की औसत से बटलर ने 406 बना लिए हैं. देखना होगा कि इस टूर्नामेंट के आखिर तक कौन-सा खिलाड़ी इस रेस में टॉप पर आता है.
एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भारत का बड़ा एक्शन, जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News