क्लासेन-हेड ने दिखाया बंपर शो, कोलकाता के छुड़ाए छक्के, हैदराबाद ने जीत के साथ कहा गुड बाय-OxBig News Network

Must Read

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders: हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की विस्फोटर पारी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 278 रन बनाए. वहीं SRH की गेंदबाजी को जयदेव उनादकट और हर्ष दुबे ने धार दी. हैदराबाद के इस विशाल स्कोर ने कोलकाता को मैच में बांधे रखा और टीम ने 110 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद ने आईपीएल के इस 18वें सीजन का अंत जीत के साथ किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ये मुकाबला जीतकर आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ 7वें नंबर पर आ गई. हैदराबाद ने 14 मैचों में 6 मुकाबले जीते और टीम को 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ हुआ. लेकिन केकेआर के लिए ये सीजन जाते-जाते और भी खराब हो गया. KKR ने इस आईपीएल 2025 में केवल 5 मुकाबलों में जीत हासिल की और टीम को 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच ड्रॉ हुए. कोलकाता की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही. लेकिन दोनों टीमों की जीत या हार से प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि दोनों ही टीम टॉप 4 की रेस से काफी पहले बाहर हो चुकी हैं.

हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. अभिषेक ने 16 गेंदों में 32 रन और हेड ने 40 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली.

हेनरिक क्लासेन आज कुछ अलग ही अंदाज में बैटिंग करने आए थे. क्लासेन ने 39 गेंदों में 105 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े. हैदाराबाद के लिए क्लासेन सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. वहीं क्लासेन का ये 100 आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक भी है.

हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 20 गेंदों में 29 रन और अनिकेत वर्मा ने 6 गेंदों में नाबाद 12 रन आए और इस तरह टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 278 पर पहुंच गया, जो कि आईपीएल टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले दो सबसे बड़े टोटल बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के ही नाम है.

कोलकाता के लिए मुश्किल रहा रन चेज

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के इस टोटल को हासिल करने की खूब कोशिश की, लेकिन SRH के गेंदबाजों के आगे उन्हें घुटने टेकने पड़े. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने बनाए. पांडे ने गेंदों में रनों की पारी खेली. हैदराबाद के लिए हर्ष दुबे, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए. कोलकाता को इस मैच में 8 गेंद रहते हुए 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

IND vs ENG Test: 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी पर आया करुण नायर का पहला रिएक्शन, कहा- जब से मुझे…

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -