Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस सीजन हैदराबाद की हालत बेहद खराब है. टीम सात मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है.
प्वाइंट्स टेबल में हार्दिक की MI छठे नंबर पर है. मुंबई की टीम अब तक आठ मैचों में चार मुकाबले जीती है. वहीं हैदराबाद की टीम 9वें नंबर पर है. इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले वानखेड़े में जब दोनों टीमों का मैच हुआ था तो हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. तब MI ने 4 विकेट से बाजी मारी थी.
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. हैदराबाद और मुंबई का मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहेगा. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
हेड टू हेड में कौन आगे
हैदराबाद और मुंबई के बीच हेड टू हेड में हार्दिक पांड्या की टीम आगे है. दोनों टीमें आईपीएल में जब आमने-सामने आई हैं तो मुंबई ने 14 बार बाजी मारी है. वहीं हैदराबाद को 10 मैचों में जीत मिली है.
मैच प्रिडिक्शन
हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले को लेकर हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में MI का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर- ईशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर- अश्विनी कुमार
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News