हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, अपने ही कोच जयवर्धने से भिड़े? वीडियो वायरल-OxBig News Network

Must Read

Hardik Pandya-Mahela Jayawardene: बुधवार को खेले गए IPL 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ये मुंबई की लगातार चौथी जीत है, सीजन के शुरुआत में लड़खड़ाई मुंबई अब जीत की पटरी पर लौटकर अंक तालिका में भी अच्छी पोजीशन पर आ गई है. टीम 10 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस मैच से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक की कोच महेला जयवर्धने से बहस होती दिख रही है.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पहले सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा. सभी प्लेयर्स ब्लैकबैंड पहनकर मैदान पर उतरे. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मैच शुरू होने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी ही टीम के कोच महेला जयवर्धने से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये साफ़ नहीं है कि वह कोच से क्या बोल रहे हैं, लेकिन वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है जैसे हार्दिक किसी बात को लेकर उनसे नाराज हैं.

ट्रेंट बोल्ट रहे जीत के हीरो, 7 विकेट से जीती MI

हार्दिक पांड्या एंड टीम इस सीजन लगातार 4 मैच जीतने वाली दूसरी टीम है. ये मुंबई की 9 मैचों में 5वीं जीत है. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रयान रिकेल्टन दूसरे ओवर में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे, इसके बाद रोहित शर्मा ने तेज तर्रार पारी खेली और पहले विल जैक्स (22) के साथ 64 रनों की और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ 53 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 46 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 70 रन बनाए. 

सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 40 रन बनाए, 19 गेंदों में खेली इस नॉटआउट पारी में सूर्या ने 2 छक्के और 5 चौके लगाए. मुंबई ने 26 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. 

इससे पहले हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड (0) को आउट किया. इसके बाद बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (8) का विकेट लिया. इससे पहले तीसरे ओवर में ईशान किशन विवादित तरीके से आउट हुए, दरअसल अपील नहीं होने के बावजूद वह मैदान छोड़कर जाने लगे लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद का सम्पर्क बल्ले के साथ नहीं हुआ था. 

हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद 143 रन का स्कोर बना पाई थी. ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 26 रन देकर 4 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -