SRH vs LSG Full Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. IPL 2025 में यह लखनऊ की पहली जीत है. इस मैच में SRH की टीम ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 23 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया है. निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और शार्दुल ठाकुर, LSG की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. दरअसल लखनऊ की जीत की नींव ठाकुर ने ही रख दी थी, जिन्होंने 4 विकेट लेकर हैदराबाद की बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़कर रख दी थी.
SRH को उसी के घर में रौंदा
यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हुआ. उसने पहले SRH को 190 रन के स्कोर पर रोका और फिर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी पारियों की बदौलत हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. पूरन ने 26 गेंद में 70 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा मिचेल मार्श का बल्ला भी खूब चला, जिन्होंने 31 गेंद में 52 रन बनाए. यह IPL 2025 में मार्च का लगातार दूसरा अर्धशतक है.
ऋषभ पंत फ्लॉप, अब्दुल समद बने ‘साइलेंट हीरो’
ऋषभ पंत IPL 2025 के पहले मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. इस बार उनका खाता तो खुला लेकिन बड़ी पारी खेलने में फिर से नाकाम रहे. SRH के खिलाफ मैच में पंत 15 गेंद में 15 रन ही बना पाए. पंत का विकेट गिरने से हैदराबाद को मैच में वापसी का चांस मिल गया था, लेकिन अब्दुल समद कुछ और ही सोचकर मैदान में उतरे थे. अब्दुल समद ने आखिरी क्षणों में 8 गेंद में 22 रनों की कैमियो पारी खेल लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
शार्दुल ठाकुर वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. मगर चोटिल मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर LSG के स्क्वाड में आए ठाकुर ने अपनी अहमियत से सबको अवगत करा दिया है. उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट लिए. SRH की इस हार से यह भी साफ हो गया है कि उसकी सफलता टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें:
दे चौका! दे छक्का, निकोलस पूरन ने ठोका IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक; SRH के गेंदबाजों का बना दिया भूत
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News