Nitish Reddy Fitness Test IPL 2025: IPL 2025 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर है. ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy Fitness Update) पिछले करीब 2 महीनों से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर थे. अब नितीश ने फिटनेस टेस्ट करवाया है, जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट्स ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है. नितीश नए पिछले कई दिनों से BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में ट्रेनिंग कर रहे थे. उन्हें आखिरी बार 22 जनवरी को हुए भारत-इंग्लैंड टी20 मैच में खेलते देखा गया था, लेकिन उस मुकाबले में नितीश ने गेंदबाजी और बैटिंग भी नहीं की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार नितीश रेड्डी ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है, जिसमें उनका स्कोर 18.1 आया है. नितीश को अब पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है और आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. SRH का पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है. याद दिला दें कि नितीश को 24 जनवरी के दिन चेन्नई में अभ्यास के दौरान दर्द की समस्या उत्पन्न हुई थी.
IPL 2024 में नितीश रेड्डी की बंपर कमाई
21 वर्षीय नितीश कुमार रेड्डी ने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 303 रन बनाए थे. उनका औसत और स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन रहा था. उन्हें आईपीएल 2024 तक 20 लाख रुपये की तंख्वाह मिल रही थी, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व SRH ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
नितीश इसके अलावा भारत के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं. अभी तक 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतकीय पारी समेत 298 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 4 टी20 मैचों के छोटे से करियर में 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी इले हैं.
यह भी पढ़ें:
England Captain: इंग्लैंड टीम में कौन लेगा बटलर की जगह? विकेटकीपर बैटर ने कप्तानी को लेकर जाहिर की ख्वाहिश
WPL 2025 Final: पर्पल कैप के लिए हीली मैथ्यूज और अमेलिया केर के बीच जंग, आज शाम हो जाएगा फैसला
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News