खेल की खबरेंः भारत की नजरें लगातार दूसरा ICC खिताब जीतने पर और चैम्पियंस ट्रॉफी को सफल मानते हैं पाक विशेषज्ञ-OxBig News Network

Must Read

भारत की नजरें लगातार दूसरा ICC खिताब जीतने पर

रविवार की रात फैसला हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का नया बादशाह कौन होगा- क्या 12 साल में दूसरी बार भारत बनेगा चैंपियन? या फिर 25 साल बाद न्यूजीलैंड एक बार फिर बनेगा विजेता। संयोग देखिए 25 साल पहले भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर ही अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद कभी वह दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंचे थे, लेकिन भारत को ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में हराकर उन्होंने अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता था। भारत ने फाइनल का सफर जहां अपराजित रहते हुए तय किया है तो न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर पिछले रविवार भारत के ही हाथों एकमात्र हार मिली थी। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो न्यूजीलैंड ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल का सफर तय किया है।

आईसीसी टूर्नामेंट में टक्कर जोरदार भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 12 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी बिल्कुल बराबर है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है। 2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे – एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों के बीच दो बार टक्कर हुई है। एक बार जहां 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था। तो इसी प्रतियोगिता के ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को दी थी मात।

दुबई की पिच है भारत की ताकत ? हर तरफ से ये कहा जा रहा है कि दुबई की परिस्थितियां और एक ही जगह सारे मैच खेलने का एडवांटेज भारत को मिल रहा है। इतना ही नहीं दुबई में तो आज तक भारत को कभी वनडे में हार नहीं मिली है। भारत ने यहां अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें 9 में जीत मिली है तो एक मैच टाई रहा था। इसमें कोई शक नहीं है कि दुबई की धीमी पिच पर भारतीय स्पिनरों का बोलबाला रहा है। लेकिन गौर करने वाली बात ये भी है कि न्यूजीलैंड के पास भी इन पिचों के मुताबिक शानदार स्पिन आक्रमण है। पिछले रविवार को भारत के खिलाफ भी उन्होंने इसी मैदान पर खेला था – लिहाजा उस मैच में की गई गलतियों से वह सबक लेकर उतरेंगे। उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं।

टीम इंडिया एक बार फिर उसी कॉम्बिनेशन के साथ नजर आ सकती है। टीम में किसी तरह की फिटनेस की कोई समस्या नहीं है लिहाजा अंतिम एकादश में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती संभावित न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी की चोट चिंता का सबब है, हेनरी ने इसी मैदान पर भारत के खिलाफ पिछले रविवार को पांच विकेट झटके थे। लेकिन सेमीफाइनल में फील्डिंग के दौरान हेनरी को कंधे में चोट आ गई थी जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे थे। अगर हेनरी फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह ऑलराउंडर नेथन स्मिथ या तेज गेंदबाज जेकब डफी को मौका मिल सकता है। विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी/नेथन स्मिथ/जेकब डफी, विलियम ओ’रुर्क।

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -