पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था का हवाला देते हुए भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक (प्रसारण रोकना) कर दिए गए हैं।
भारत सरकार ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद कई पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद उठाया गया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के ये यूट्यूब चैनल ‘भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे एवं भ्रामक बयान के साथ गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं’।
जिन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ किया गया है उनमें, ‘डॉन न्यूज’, ‘इरशाद भट्टी’, ‘समा टीवी’, ‘एआरवाई न्यूज’, ‘बोल न्यूज’, ‘रफ्तार’, ‘द पाकिस्तान रेफरेंस’, ‘जियो न्यूज’, ‘समा स्पोर्ट्स’, ‘जीएनएन’, ‘उजैर क्रिकेट’, ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव’, ‘अस्मा शिराजी’, ‘मुनीब फारूक’, ‘सुनो न्यूज’ और ‘राजी नामा’ शामिल हैं।
आदेश के बाद यूट्यूब ने इन चैनलों पर रोक लगा दी है।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News