Shubman Gill Test Captain: IPL 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस गजब का प्रदर्शन कर रही है. गुजरात प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है और अभी पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर है. इंडियन प्रीमियर लीग टी20 फॉर्मेट में खेली जाती है, लेकिन गिल को टेस्ट मैच की प्रैक्टिस करते देखा गया है. यहां जानिए आखिर इसकी असली वजह क्या है?
गुजरात टाइटंस का अगला मैच 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना है, जो अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक गिल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को लाल गेंद से अभ्यास करते दिखे. एक तरफ गुजरात टीम के अन्य खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट्स का अभ्यास करते दिखे, वहीं गिल ने टेस्ट मैच की प्रैक्टिस की.
क्या है कारण?
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले इंडिया-ए टीम इंग्लैंड टूर पर जाएगी. इंडिया-ए को इंग्लैंड लायंस के साथ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं. गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और साई सुदर्शन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले तो नहीं लेकिन दूसरे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दूसरी ओर गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाए जाने की अटकलें भी हैं. इसी इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए गिल आईपीएल 2025 के बीच भी लाल गेंद से अभ्यास करते दिखे हैं.
Gill gears up like a warrior for England Test battle amid IPL storm, practices with red ball
· Even as the IPL 2025 dazzles fans with its fireworks and glamour, Indian batting prodigy Shubman Gill is quietly laying the foundation for sterner tests ahead. In a move that caught… pic.twitter.com/otu6wRvKkI
— IANS (@ians_india) May 21, 2025
IPL 2025 में कहर बरपा रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल, IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. मौजूदा सीजन में गिल अब तक 12 मैचों में 601 रन बना चुके हैं, जिनमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन गिल के टीम मेंबर साई सुदर्शन ने बनाए हैं, जो अब तक 617 रन बना चुके हैं. उनकी यह फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
‘करो या मरो’ के मैच में क्यों नहीं खेल रहे अक्षर पटेल? मुंबई के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस दिल्ली के कप्तान
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News