Shreyas Iyer IPL 2025 Price: साल था 2015, जब महज 21 वर्ष की उम्र में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए पहला मैच खेला था. किसने सोचा होगा कि 9 साल बाद यह युवा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर्स में से एक बन चुका होगा. अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी के साथ वो इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले सात साल के भीतर श्रेयस की आईपीएल सैलरी 10 गुना से भी अधिक बढ़ चुकी है.
श्रेयस अय्यर जब पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, तब उन्हें 2015-2017 तक 2.60 करोड़ रुपये मिले थे. साल 2018 में मेगा ऑक्शन हुआ था और इस बार दिल्ली ने श्रेयस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी दौरान अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2020 के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन उनकी टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस से 5 विकेट से हार गई थी. यह 7 करोड़ की तंख्वाह का सिलसिला साल 2021 तक चला.
KKR ने की सैलरी में 5.25 करोड़ की बढ़ोतरी
आईपीएल 2022 का समय आया जब एक बार फिर मेगा ऑक्शन पर सबकी नजरें थीं. श्रेयस अय्यर के व्यक्तिगत प्रदर्शन और लीडरशिप स्किल्स को देखते हुए 2022 में KKR ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. उससे पिछले साल की तुलना में दिल्ली के इस पूर्व कप्तान को 5.25 करोड़ रुपये अधिक मिल रहे थे. 2022 और 2023 का सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन IPL 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में इस टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लिया था.
पंजाब ने लगाई रिकॉर्डतोड़ बोली
विश्व क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के बढ़ते कद को देखते हुए पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. नीलामी से पूर्व सामने आईं रिपोर्ट्स अनुसार दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को खरीदने का मन बनाकर आई थी. दिल्ली ने यहां तक कि श्रेयस पर 26.50 करोड़ रुपये की बोली लगा दी थी, लेकिन पंजाब ने अपने पर्स में बचे करोड़ों रुपयों का भरपूर फायदा उठाते हुए श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. कुल मिलाकर देखा जाए तो 2017 में 2.6 करोड़ की सैलरी की तुलना में श्रेयस 2025 में 10 गुना ज्यादा तंख्वाह ले रहे होंगे.
यह भी पढ़ें:
RCB से 8.5 करोड़ मिलते ही एक्शन में आया धांसू प्लेयर, 15 गेंद में फिफ्टी ठोक मचाई सनसनी
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News