Shivam Dube Anjum Khan: भारतीय क्रिकेट शिवम दुबे ने फैंस को खुशखबरी दी है. वे दूसरी बार पिता बन गए हैं. शिवम की वाइफ अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया है. दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन वे फिलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं. दुबे ने बीते साल दिसंबर में कर्नाटक के खिलाफ एक मैच में मुंबई के लिए विस्फोटक पारी खेली थी.
दरअसल शिवम दुबे ने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें एक तस्वीर थी. शिवम के साथ उनकी वाइफ और बेटा भी नजर आया. इनके साथ ही नन्ही बच्ची भी गोद में दिखी. शिवम दुबे ने पोस्ट में बताया कि बच्ची का जन्म शुक्रवार को हुआ था. उन्होंने बेटी का नामकरण भी कर दिया है. शिवम दुबे ने बेटी का नाम मेहविश रखा है.
टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया ने शिवम दुबे को बधाई दी है. इन दोनों ने पोस्ट पर कमेंट किया है. इनके साथ ही धवल कुलकर्णी और तमाम फैंस ने कमेंट किया है.
बता दें कि दुबे टीम इंडिया के लिए अभी तक 33 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 448 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही 11 विकेट भी झटके हैं. शिवम दुबे ने 4 वनडे मैच भी खेले हैं. लेकिन इसमें कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वे सीएसके के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News