सीमा हैदर को सचिन नहीं ये शख्स है पसंद, कहा- उनका लुक मुझे ही नहीं पूरे पाकिस्तान को पसंद है-OxBig News Network

Must Read

Seema Haider Viral Video: पाकिस्तानी महिला, सीमा हैदर भारतीय नागरिक सचिन से शादी के बाद भारत में रह रही है और अपनी सोशल मीडिया वीडियो की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं और क्यों. 

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसल कर दिया है और भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों को उनके देश भेजा जा चुका है. लेकिन सीमा हैदर का नाम उस लिस्ट में नहीं है, जो पाकिस्तान जा रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली क्यों हैं.

सीमा हैदर को पसंद है विराट कोहली

न्यूज18 से बातचीत में सीमा हैदर से पूछा गया क्या उन्हें क्रिकेट में भी सचिन पसंद हैं, उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट कोहली पसंद है, सचिन तेंदुलकर पसंद नहीं. मेरा तो विराट कोहली ही फेवरेट है. उनका लुक, उनका खेल मुझे बहुत पसंद है. पूरे पाकिस्तान को विराट कोहली पसंद है.’  सीमा ने आगे कहा, ‘अब मेरा जीना मरना यहीं (भारत में) होगा.’ बता दें कि ये वीडियो करीब 1 साल पहले का है जो एक बार फिर वायरल हो गया है.

दुनिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर में से एक हैं विराट कोहली

कोहली दुनिया के सबसे फेमस क्रिकेटर्स में से एक हैं, सोशल मीडिया पर वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. कोहली अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. अभी वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं, उनकी टीम अभी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और इस सीजन कोहली का भी बल्ला खूब चल रहा है.

पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सीमा हैदर

पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के पीछे पाकिस्तान का नाम सामने आया, जिसके बाद भारतीय सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों का वीजा कैंसल कर उन्हें वापस उनके देश भेजने का फैसला किया. सीमा हैदर भी पाकिस्तान की नागरिक हैं, जिन्होंने दूसरी शादी भारत में रहने वाले सचिन से की. 

सरकार के फैसले के बाद सीमा हैदर ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से आग्रह किया कि उन्हें भारत में ही रहने दिया जाए. उन्होंने कहा कि, “मैं पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब भारत की बहु हूं. मैं सीएम योगी और पीएम मोदी से आग्रह करती हूं कि मुझे भारत में ही रहने दिया जाए.”

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -