साई सुदर्शन ने 24 घंटे में छीन ली विराट कोहली से ऑरेंज कैप, राजस्थान के खिलाफ बना लिए इतने रन-OxBig News Network

Must Read

Sai Sudharsan Snatches Virat Kohli Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 47वां मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. साई सुदर्शन पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज के मैच में भी सुदर्शन के बल्ले से रन बरसे. वहीं साई सुदर्शन के आज के मैच में रन बनाने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से ऑरेंज कैप छिन गई है.

साई सुदर्शन ने विराट कोहली ने छीनी ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली 443 रन के साथ ऑरेंज कैप होल्डर बने थे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 427 रन के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव मौजूद थे और साई सुदर्शन लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. राजस्थान के खिलाफ मैच में साई सुदर्शन ने तीसरे से पहले नंबर पर छलांग लगाते हुए ऑरेंज कैप हासिल कर ली है.

साई सुदर्शन को विराट कोहली से आगे निकलने के लिए 26 रनों की जरूरत थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए हैं. इस पारी में सुदर्शन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अब साई सुदर्शन 456 रनों के साथ इस आईपीएल सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

ऑरेंज कैप की अदला-बदली

27 अप्रैल को आईपीएल के दो मैच खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ. इस मैच के बाद ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव को मिली. वहीं शाम 7:30 बजे दूसरा मुकाबला शुरू हुआ, जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप विराट के पास आ गई. विराट के पास से ये कैप अब साई सुदर्शन के सिर पर आ गई है.

RR के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद रहेगी बरकरार या GT पड़ेगी भारी? मौसम, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन; जानिए सबकुछ

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -