Sai Sudarshan Orange Cap: IPL 2025 की ऑरेंज कैप एक बार फिर साई सुदर्शन के पास आ गई है. उन्होंने यह कारनामा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में किया है. दिल्ली के खिलाफ मैच से पूर्व उन्होंने 11 मैचों में 509 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल उनसे सिर्फ 14 रन आगे थे, इसलिए दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 15 रन बनाते ही ऑरेंज कैप पर एक बार फिर सुदर्शन ने कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में अपना व्यक्तिगत स्कोर बेहतर कर लिया है.
ऑरेंज कैप की रेस में अब साई सुदर्शन काफी आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने सीजन में 523 रन बना लिए हैं. वहीं सुदर्शन के टीम मेंबर और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. 510 रन बना चुके सूर्यकुमार यादव चौथे और 505 रनों के साथ विराट कोहली पांचवें स्थान पर विराजमान हैं.
- साई सुदर्शन – 550+ रन
- शुभमन गिल – 525+ रन
- यशस्वी जायसवाल – 523 रन
- सूर्यकुमार यादव – 510 रन
- विराट कोहली – 505 रन
- जोस बटलर – 500 रन
साई सुदर्शन ने बेहतर किया अपना रिकॉर्ड
साई सुदर्शन IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 527 रन बनाए थे. आईपीएल 2025 में उन्होंने इस आंकड़े को पार कर लिया है. सुदर्शन ने अब मौजूदा सीजन में 6 अर्धशतक लगा दिए हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन है, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.
साई सुदर्शन के टीम मेंबर और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन के पीछे-पीछे चल रहे हैं. सुदर्शन अब तक अपने आईपीएल करियर में 1500 से अधिक रन बना चुके हैं, जिनमें उनके बल्ले से एक शतक और 12 फिफ्टी निकली हैं.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड टूर से पहले घटाया 10 किलो वजन, इस फ्यूचर स्टार ने कर डाला गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, बनेगा कोहली का रिप्लेसमेंट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News