Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025 Match 29: आईपीएल 2025 में आज पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होना है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
राजस्थान की टीम मौजूदा सीजन में अभी तक खेले पांच मैचों में 2 जीत दर्ज चुकी है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली यह टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. वहीं RCB ने पांच मैचों में 3 जीत दर्ज कर ली हैं और यह टीम टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है.
हेड टू हेड आंकड़े
हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु टक्कर की टीम रही हैं. IPL के इतिहास में अब तक उनके बीच 32 मैच खेले गए हैं, जिनमें 15 बार RCB और 14 बार राजस्थान की टीम विजयी रही है. उनके 3 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका था.
उनकी आखिरी भिड़ंत IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हुई थी, जिसमें राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया था. आखिरी 5 मैचों की बात करें तो राजस्थान ने 3 बार और आरसीबी दो बार विजयी रही है. वहीं सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेले गए 9 मैचों में 5 बार राजस्थान रॉयल्स ने RCB को हराया है.
पिच रिपोर्ट
यह आईपीएल 2025 का पहला मैच है जो जयपुर में खेला जाएगा. सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इस मैदान की पिच काफी धीमी मानी जाती है, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है. यहां आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले कम ही देखने को मिलते हैं. सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहले खेलने वाली टीम केवल 20 बार जीती है, जबकि चेज करने वाली टीम को 37 बार सफलता मिली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बड़ी जीत वापस टॉप-4 में पहुंचा सकती है, दूसरी ओर राजस्थान पिछले मैच में गुजरात के हाथों 58 रनों की हार को भुलाकर जीत की लय वापस पाना चाहेगी.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News