RR vs GT Live Match: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला आज सोमवार, 28 अप्रैल को खेला जाएगा. ये मैच पिंक सिटी जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. अगर आज गुजरात ये मैच जीतती है तो वो पॉइंट्स टेबल टॉप पर आ जाएगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे नंबर की टीम बनेगी. वहीं अगर राजस्थान ने आज का मुकाबला जीत लिया, वो 9वें से 8वें नंबर पर आ सकती है.
किस टीम के खाते में कितनी जीत?
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अब तक 8 मुकाबले खेली है, जिनमें टीम को 6 मैचों में जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है. रियान पराग की कप्तानी में RR केवल 2 ही मुकाबले जीत पाई है, जबकि 7 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर और राजस्थान 9वें नंबर पर है.
हेड-टू-हेड
राजस्थान और गुजरात आईपीएल के इतिहास में अब तक 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें 6 मैच में गुजरात को जीत हासिल हुई है और केवल एक बार ही राजस्थान ने जीत का स्वाद चखा है. राजस्थान और गुजरात के बीच इस राइवलरी में पलड़ा GT का भारी है. लेकिन आज राजस्थान इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- तुषार देशपांडे या शिवम दुबे.
गुजरात टाइंटस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर- ईशांत शर्मा
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News