Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 में आज दो शानदार टीमों के बीच मुकाबला है. आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में रजत पाटीदार की आरसीबी और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स भिड़ेंगी. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है. दोनों ही टीमें ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों ही टीमों को 4-4 मैचों में जीत और 2-2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी और पंजाब, दोनों ही इस सीजन प्लेऑफ में जाने की दावेदार हैं. हालांकि, आज देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम अंतिम चार की तरफ एक और कदम बढ़ाती है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. आरसीबी और पंजाब में कई पावर हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैदान पर 200 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है. इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. हालांकि, जो टीम लक्ष्य का पीछा करगी, उसकी जीत की उम्मीद ज्यादा है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार विशक/यश ठाकुर
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News