Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है. आज एक बार फिर विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे. बेंगलुरु और चेन्नई के बीच यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. चेन्नई ने इस सीजन 10 मैचों में अब तक सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. वहीं आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. टीम 10 मैचों में सात मुकाबले जीती है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
आरसीबी और चेन्नई के बीच हेड टू हेड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा काफी भारी है. बेंगलुरु की टीम जहां सिर्फ 12 मैच जीती है. वहीं एमएस धोनी की टीम 21 मुकाबले जीती है. पर पिछले दो मुकाबलों में आरसीबी ने चेन्नई को हराया है. इस सीजन चेपॉक में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. तब बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में शिकस्त दी थी.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच गेंदबाजों का कब्रिस्तान कही जाती है. हालांकि, इस सीजन यहां रनों की बारिश देखने को नहीं मिली है. इसके पीछे का कारण है मौसम. यहां बारिश काफी हुई है. ऐसे में पिच बैटिंग के लिए उतनी फायदेमंद नहीं दिखी है. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहने वाला है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News