Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru 1st Innings Highlights: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बना डाले. वानखेड़े के मैदान पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 42 गेंद में 67, देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंद में 37 और कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रन बनाए. अंत में जितेश शर्मा ने भी धो डाला. जितेश 19 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मैच की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद फिल साल्ट अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और खुलकर शॉट्स खेले.
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 6 ओवर में एक विकेट पर स्कोर 73 पहुंचा दिया. पडिक्कल 22 गेंद में 37 रन बनाकर आट हुए. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. फिर विराट और कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला. विराट 42 गेंद में 67 रन बनाकर आउट गुए. उन्होंने 8 चौके और दो छक्के जड़े. फिर लियाम लिविंगस्टोन आते ही पवेलियन लौट गए. वह खाता भी नहीं खोल सके.
144 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा और रजत पाटीदार ने मुंबई के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. अंत में जितेश शर्मा ने भी धो डाला. जितेश 19 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले.
मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके. हार्दिक के टी20 में 200 विकेट भी पूरे हो गए हैं. आईपीएल 2025 में अब उनके 10 विकेट हो गए हैं. पर्पल कैप होल्डर नूर अहमद के भी 10 विकेट हैं. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए. उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट निकाले, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 57 रन दे डाले.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News