Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Full Highlights: हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारियों पर पानी फिर गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को कांटे के मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. वानखेड़े में 10 साल बाद आरसीबी ने मुंबई को हराया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले खेलने के बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत 221 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने एक समय 12 ओवर में 99 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या 15 गेंद में 42 रन और तिलक वर्मा 29 गेंद में 56 रन ने मैच का पासा पलट दिया. इन दोनों के आउट होते ही आरसीबी की जीत पक्की हो गई.
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित शर्मा 9 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने बोल्ड किया. फिर कुछ देर बाद रियान रिकल्टन भी आउट हो गए. रिकल्टन ने 19 गेंद में 17 रन बनाए.
38 रनों पर दो विकेट गिरे तो सभी की नजरें सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स पर टिकी थीं. सूर्या के दो कैच भी छूटे. लेकिन फिर भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. पहले विल जैक्स 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए और फिर सूर्यकुमार पवेलियन लौट गए. सूर्या ने 26 गेंद में 28 रन बनाए. सूर्यकुमार जब आउट हुए तो मुंबई की जीत की उम्मीद 10 प्रतिशत से भी कम बची थी.
99 रनों पर 4 विकेट गिरे तो लगा कि आरसीबी आसानी से यह मैच जीत लेगी, क्योंकि जरूरी रन रेट 15 के पार चला गया था, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने आते ही बेंगलुरु के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. दोनों ने तूफानी बैटिंग से मैच पलट दिया.
13वें ओवर में 17 रन आए, फिर 14वें ओवर में जोश हेजलवुड ने 22 रन दिए. इसके बाद 15वें ओवर में 19 रन बने. 16वें ओवर में 13 रन बने और मैच मुंबई के पाले में चला गया. 17 ओवर में MI का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन हो गया था.
18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा को आउट किया. फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड ने हार्दिक को चलता किया और आरसीबी की जीत पक्की कर दी. अंतिम 12 गेंद में मुंबई को 28 रन बनाने थे, लेकिन हेजलवुड ने 19वें ओवर में सिर्फ 9 रन ही दिए. अब लास्ट ओवर में 19 रन चाहिए थे. क्रुणाल पांड्या ने पहली दो गेंद पर दो विकेट लिए और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए और यश दयाल ने 46 रन दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इससे पहले बैटिंग में विराट कोहली ने 67, देवदत्त पडिक्कल ने 37, कप्तान रजत पाटीदार ने 64 और जितेश शर्मा ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए, जिससे आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News