चोटों ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को संघर्ष करने पर मजबूर किया। यही था कप्तान ऋषभ पंत का आकलन, जब सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारकर उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने ओपनर्स मिचेल मार्श और एडन मारक्रम की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 205 रन बनाए। लेकिन कप्तान पंत के मुताबिक यह स्कोर “कम से कम 10 रन कम” था, जिसे अभिषेक शर्मा की 20 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी ने 10 गेंद शेष रहते धराशायी कर दिया।
पंत ने कहा, “यह हमारे लिए सबसे अच्छा सीजन नहीं रहा। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमें पता था कि चोटों के चलते टीम में बहुत सी कमियां हैं। हमने तय किया था कि हम उन पर बात नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें भर पाना मुश्किल हो गया।”
पंत का इशारा उन प्रमुख खिलाड़ियों की लगातार गैरहाज़िरी की ओर था जो टीम के कोर का हिस्सा थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरा सीजन नहीं खेल पाए, वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव, जिन्हें एलएसजी ने रिटेन किया था, ज्यादातर वक्त बाहर रहे। मयंक ने बीच में वापसी की लेकिन पूरी तरह फिट न होने के कारण फिर से पीठ की चोट से जूझते हुए बाहर हो गए। अन्य महंगे खिलाड़ी आवेश खान और आकाश दीप भी फिटनेस समस्याओं से जूझे और सीजन के मध्य में ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सके।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News