Rohit Sharma Post for Baby Boy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया. रोहित की एक बेटी भी है. उसका नाम समायरा है. रोहित ने बेटे के जन्म के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने एक ग्राफिक्स वाली इमेज शेयर की है. रोहित की पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज भी बधाई दे चुके हैं.
दरअसल रोहित ने शनिवार दोपहर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट की कैप्शन में सिर्फ तारीख लिखी है. जबकि इसके साथ एक ग्राफिक्स वाली इमेज है. इसमें लिखा, ‘परिवार, अब हम चार हैं.’ रितिका ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया. इसको लेकर पहले ही खबर आ गई थी. लेकिन रोहित ने शनिवार को पोस्ट शेयर की. उनकी पोस्ट पर हजारों फैंस ने बधाई दी है. रोहित के साथ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने भी बधाई दी है.
कुछ ऐसे रोहित और रितिका की हुई थी मुलाकात –
रोहित और रितिका की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. रितिका सजदेह पहले स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान ही हुई थी. इसके बाद रोहित और रितिका दोस्त बन गए और दोस्ती प्यार में बदल गई. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और इसके बाद शादी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट में शामिल हो सकते हैं रोहित –
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी इसके लिए पर्थ पहुंच गए हैं. रोहित अभी तक नहीं गए हैं. लेकिन अब रोहित जल्द ही पर्थ जा सकते हैं. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News