Rishabh Pant Singing Video Afsanay Song: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने अनोखे बैटिंग स्टाइल के लिए तो जाने ही जाते हैं. अब उन्होंने अपनी गायिकी से दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान और साथ-साथ अपने फैंस को भी प्रभावित कर दिया है. पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लोकप्रिय पाकिस्तानी गाना गाते हुए दिख रहे हैं जिसका नाम ‘अफसाने’ है. इस गाने को तालहा अंजुम और ताहला यूनुस ने गाया है. बता दें कि LSG ने पिछले वर्ष घोषणा करके बताया था कि जहीर खान IPL 2025 में LSG के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे होंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो साझा किया गया है. LSG ने कैप्शन में लिखा, “ऋषभ पंत पार्ट-टाइम विकेटकीपर हैं, लेकिन फुल-टाइम कैरेओकी सिंगर हैं.” इससे पहले उन्हें अपनी बहन, साक्षी पंत की शादी में ‘तू जाने ना’ गाना गाते हुए देखा गया था. हालांकि उन्होंने यह गाना किसी स्टेज पर नहीं गाया था, लेकिन उसपर झूमे जरूर थे.
Part-time wicketkeeper-batter. Full-time karaoke singer 🎤 pic.twitter.com/mFf2BC77e3
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 15, 2025
LSG का कप्तान बनने पर क्या बोले ऋषभ पंत
जब आईपीएल मेगा ऑक्शन की बारी आई तो उससे पहले ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. दिल्ली ने पंत को 20 करोड़ रुपये में दोबारा खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन LSG एक अलग ही मूड़ में थी. LSG ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीद कर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त होने के बाद ऋषभ पंत ने कहा था कि, “यह मेरा वादा है कि मैं टीम के लिए अपना 200 प्रतिशत दूंगा. मेरे हाथों में जो भी होगा, मैं वह सब करते हुए टीम मैनेजमेंट के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. मैं इस नई शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हूं. पंत के अभी तक IPL करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 111 मैचों में 3,284 रन बनाए हैं. इस शानदार सफर में उन्होंने एक शतक और 18 फिफ्टी भी लगाई हैं.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने BCCI के खिलाफ उठाई आवाज? IPL 2025 के सख्त नियम की उड़ाई धज्जियां; जानें क्या कहा
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News