Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, ऋषभ पंत IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को चूना लगा रहे हैं. ये शब्द LSG फैंस के हैं, जो पंत को खराब फॉर्म के कारण ट्रोल करने में लगे हैं. दरअसल IPL 2025 में अभी तक खेले चार मैचों में ऋषभ पंत के बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले हैं. ये वही पंत हैं, जिन्हें लखनऊ फ्रैंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. ना कप्तान पंत अच्छा कर रहे हैं और ना ही टीम दमदार प्रदर्शन कर पा रही है. इस बीच जब ऋषभ पंत, मुंबई के खिलाफ मैच में 2 रन बनाकर आउट हुए, उस पर संजीव गोयनका का रिएक्शन (Sanjiv Goenka Reaction Rishabh Pant) वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत को हर मैच के 2 करोड़ मिल रहे
ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं IPL 2025 के लीग स्टेज में प्रत्येक टीम को 14 मैच खेलने हैं. हिसाब लगाया जाए तो पंत को मौजूदा सीजन में हर एक मैच खेलने के 1.92 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. इस हिसाब से पंत अभी तक आईपीएल 2025 के चार मैचों में 7.68 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.
Sanjiv Goenka is laughing on fraud Rishabh Pant 😭 pic.twitter.com/4bmabwGSVR
— Akash Kumar 𓃵 (@KumarAkash40384) April 4, 2025
संजीव गोयनका का रिएक्शन
एक तरफ निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने लखनऊ की बैटिंग का जिम्मा अपने सिर उठाया हुआ है. दूसरी ओर कप्तान ऋषभ पंत निरंतर फ्लॉप होते जा रहे हैं. जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पंत 6 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए तो संजीव गोयनका के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई.
लोग सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को जमकर ट्रोल करने में लगे हैं. एक व्यक्ति ने पंत को फ्रॉड तक कह दिया कि वो लखनऊ टीम को चूना लगा रहे हैं. वहीं केएल राहुल पर भी खूम मीम बनाए जा रहे हैं. राहुल, जिन्हें पिछले सीजन संजीव गोयनका से डांट लगने का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें:
CSK VS DC IPL 2025: एमएस धोनी फिर बनेंगे चेन्नई के कप्तान? दिल्ली के खिलाफ संभालेंगे कमान? कोच ने दिया संकेत
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News